कोरोना कॉल में कमजोर हुए कारोबार जगत के लिए एक अच्छी खबर है. महामारी के इस दौर में कंपनी रजिस्ट्रेशन (Company Registration) में रिकॉर्ड बढ़ोतरी दर्ज की गई है. मंत्रालय के डेटा के मुताबिक इस साल जून 2021 में कुल 16 हजार 662 कंपनियों का रजिस्ट्रेशन (Company Registration) हुआ है. एक साल के समय-अंतराल में कंपनियों के रजिस्ट्रेशन में 26 फीसद की बढ़ोतरी हुई है. इससे पता चलता है कि महामारी की दूसरी लहर के बावजूद लोगों ने कारोबारी बनने में ज्यादा दिलचस्पी दिखाई है.
कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में से महाराष्ट्र एक है, फिर भी सबसे ज्यादा कंपनियों का रजिस्ट्रेशन महाराष्ट्र से हुआ है. महाराष्ट्र से जून में कुल 2,521 कंपनियों का रजिस्ट्रेशन हुआ है. 1,325 कंपनियों के पंजीयन के साथ उत्तर प्रदेश दूसरे नंबर पर है. दिल्ली कंपनियों के रजिस्ट्रेशन के मामले में तीसरे स्थान पर है यहां कुल 1,293 कंपनियों का रजिस्ट्रेशन हुआ है.
मंत्रालय के डेटा के मुताबिक मई के मुकाबले जून में कंपनी रजिस्ट्रेशन में 16.7 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. साल 2021 के जून में रजिस्टर्ड हुई कुल कंपनियों में से 12,722 नई कंपनियां हैं और 3, 940 लिमिटेड लायबिलिटी पार्टनरशिप है. पिछले साल जून में 13,227 कंपनियों का रजिस्ट्रेशन हुआ था. इसमें 10,954 नई कंपनी और 2,273 लिमिटेड लायबिलिटी पार्टनरशिप शामिल थीं.
मंत्रालय के आंकडों के अनुसार जून 2021 में व्यापार सेवा क्षेत्र में सबसे ज्यादा 29 फीसद कंपनियों ने पंजीयन कराया है. इसमें 3,684 कंपनियों का रजिस्ट्रेशन हुआ है. दूसरे नम्बर पर मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में 20 फीसदी कंपनियों का रजिस्ट्रेशन हुआ है. 15 फीसद कंपनियों का रजिस्ट्रेशन स्वास्थ्य और सोशल वर्क सेक्टर में हुआ है. कृषि के क्षेत्र में सबसे कम महज 7 फीसदी कंपनियों का रजिस्ट्रेशन हुआ है.
मंत्रालय के मुताबिक देश में अब तक 21 लाख से ज्यादा कंपनियों का रजिस्ट्रेशन हुआ है. जिसमे महज 13 लाख 76 हजार 366 कंपनियां ही एक्टिव है. बाकी की ज्यादातर कंपनियां अलग अलग कारणों से बंद हो गई. कुछ कंपनियां कानूनी प्रक्रियाओं के कारण फिलहाल एक्टिव नहीं है. एक्टिव कंपनियों में बिजनेस सर्विस सेक्टर टॉप पर है.
मंत्रालय द्वारा जारी डेटा के अनुसार पिछले वित्त वर्ष 2020-2021 में एक लाख 47 हजार 247 कंपनियों का रजिस्ट्रेशन हुआ था. पिछले वित्त वर्ष में कृषि और इससे संबंधित दूसरे सेक्टरों में 11,037, हेल्थ और सोशल वर्क सेक्टर में 6,934, होलसेल ट्रेड में 9,514, रिटेल ट्रेड में 6,689 नई कंपनियों का रजिस्ट्रेशन हुआ था.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।