Ration Card: राशन कार्ड बनवाना अब आसान नहीं होगा. अब इसके लिए कई दस्तावेज देने होंगे.राशन कार्ड बनवाने की प्रक्रिया अब पहले जितनी आसान नहीं रह गई है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नए राशन कार्ड बनवाने से लेकर, कार्ड का नवीनीकरण कराने या फिर उसमें नए सदस्य का नाम जुड़वाने के लिए अब करीब 10 तरह के डॉक्यूमेंट्स जरूरी हो गए हैं. रिपोर्ट्स में बताया गया है कि ऐसा नए सॉफ्टवेयर के कारण हुआ है, जोकि सेंट्रलाइज्ड यानी केंद्रीयकृत है.
नया सॉफ्टवेयर/ पोर्टल बनने से पहले राशन कार्ड बनवाने की प्रक्रिया आसान थी. पहले परिवार के मुखिया की फोटो, पहचान पत्र, एड्रेस प्रूफ, इनकम से जुड़े डॉक्यूमेंट्स की ही जरूरत पड़ती थी.
लेकिन अब प्रक्रिया थोड़ी जटिल हो गई है. अगर आप भी राशन कार्ड बनवाना चाहते हैं तो नजदीकी प्रखंड विकास पदाधिकारी/ग्रामीण विकास पदाधिकारी या संबंधित अन्य विभागों के सीएससी काउंटर पर आवेदन कर सकते हैं.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।