कोरोना महामारी की नई लहर और अलग-अलग म्यूटेशन को लेकर स्थिति अभी भी काफी गंभीर मानी जा रही है. बावजूद इसके भारतीय अर्थव्यवस्था तेजी से सामान्य हो रही है. यह महामारी से पहले वाली स्थिति की ओर बढ़ती जा रही है. यह कहना है उद्योगपति कुमार मंगलम बिड़ला का. बुधवार को उद्योगपति कुमार मंगलम ने यहां तक कहा कि टीकाकरण एक रफ्तार पकड़ रहा है जिससे तीसरी लहर का असर कम होने की संभावना जताई जा रही है.
आदित्य बिड़ला समूह के अध्यक्ष कुमार मंगलम वर्चुअल माध्यम से अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड की AGM में शेयर होल्डर्स को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि RBI और सरकार द्वारा उठाए गए विभिन्न कदमों ने महामारी के दौरान आई आर्थिक उलझनों को रोकने में मदद की है.
भारतीय अर्थव्यवस्था में तेजी से आ रहे सुधार के संकेत
कुमार मंगलम ने कहा कि आर्थिक संकेत भारतीय अर्थव्यवस्था में तेजी से आ रहे सुधारों का इशारा कर रहे हैं। वित्तीय वर्ष 2022 में अर्थव्यवस्था के 10 फीसदी से थोड़ा नीचे रहने अनुमान जताया जा रहा है. उन्होंने कहा कि राजकोषीय रुख वाले सालों में सरकारी पूंजीगत व्यय (कैपेक्स) में तेजी लाने के लिए तैयार है. यह तेजी खासतौर पर राष्ट्रीय परियोजनाओं के संबंध से जुड़ी है. कुमार मंगलम के मुताबिक अल्ट्राटेक जैसी कंपनियों द्वारा संचालित निजी क्षेत्र के पूंजीगत व्यय चक्र में तेजी के बहुत मजबूत संकेत मिल रहे हैं.