चीन के बाद भारत दुनिया में कोयले का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक और उपभोक्ता (second largest producer and consumer of coal) है. भारत के बिजली उत्पादन (India’s electricity output) में कोयले (coal) की हिस्सेदारी 70% से अधिक है और लगभग तीन-चौथाई जीवाश्म ईंधन का घरेलू स्तर पर खनन किया जाता है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।