प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को मशूहर शेयर बाजार निवेशक राकेश झुनझुनवाला से मुलाकात की और इस मुलाकात की एक तस्वीर भी शेयर की. उन्होंने झुनझुनवाला के बारे में कहा कि वह भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर काफी आशावादी हैं. मोदी ने ट्वीट किया, ‘वंड एंड ओनली राकेश झुनझुनवाला से मिलकर खुशी हुई…जीवंत, अंतर्दृष्टिपूर्ण और भारत को लेकर बेहद आशावादी.’
Delighted to meet the one and only Rakesh Jhunjhunwala…lively, insightful and very bullish on India. pic.twitter.com/7XIINcT2Re
— Narendra Modi (@narendramodi) October 5, 2021
बता दें कि राकेश झुनझुनवाला शेयर बाजार में दिग्गज निवेशक की हैसियत रखते हैं. उनकी अपनी कंपनी है- रेअर एंटरप्राइजेज लिमिटेड. अभी हाल ही में उनकी कंपनी ने खुले बाजार सौदों में जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज के 225 करोड़ रुपये के शेयरों की खरीदारी की थी. रेअर एंटरप्राइजेज ने थोक सौदों में 220.44 रुपये प्रति शेयर के दाम पर 50 लाख शेयर खरीदे थे. रेअर एंटरप्राइजेज के शेयर सौदों का मूल्य 110.22 करोड़ रुपये था.
इसके इतर बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने कल क्यूएस क्वाक्वेरेली साइमंड्स लिमिटेड के मुख्य कार्याधिकारी और प्रबंध निदेशक नुंजियो क्वाक्वेरेली के साथ भी एक ‘सार्थक’ बैठक की. मोदी ने कहा कि उन्होंने शिक्षा क्षेत्र से संबंधित पहलुओं के बारे में विस्तार से बात की.
झुनझुनवाला ने कहा था कि रिटेल निवेशक भारत में निवेश करें
पीएम मोदी का यह कमेंट राकेश झुनझुनवाला की उस बात के चंद हफ्तों बाद आया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि रिटेल निवेशकों को बेहतर रिटर्न के लिए भारत में निवेश करना चाहिए, ना कि अमेरिका में. बिग बुल ने कहा था कि हमारे घर में ही अच्छा खाना है तो बाहर क्यों जाना. भारत में भरोसा करो.
झुनझुनवाला देश के चंद बड़े शेयर निवेशकों में से एक हैं. उन्हें भारत का वारेन बफेट कहा जाता है. अपनी कंपनी Rare Enterprises के जरिये वह शेयर बाजार में निवेश करते हैं. फोर्ब्स की रिच लिस्ट के मुताबिक झुनझुनवाला देश के 48वें सबसे अमीर शख्स हैं. वह हंगामा मीडिया और Aptech के चेयरमैन हैं. वह कई कंपनियों के बोर्ड में हैं इनमें वायसराय होटल, कॉनकोर्ड बायोटेक, Provogue India और Geojit Financial Services जैसी कंपनियां हैं. हाल ही में जारी IIFL Wealth Hurun India Rich List के मुताबिक झुनझुनवाला और उनके परिवार की कुल वेल्थ 22,300 करोड़ रुपये की है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।