PM Meeting: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज शाम छह बजे वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से तेल और गैस क्षेत्र के विश्व के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों और विशेषज्ञों से बातचीत (PM Meeting) करेंगे. इस क्षेत्र के अधिकारियों और विशेषज्ञों के साथ प्रधानमंत्री की प्रतिवर्ष बैठक होती है जो 2016 से शुरू हुई थी. इसी कड़ी की यह छठवीं बैठक है. इस अवसर पर तेल और गैस क्षेत्र में विश्व के प्रमुख अधिकारी शामिल होते हैं जो इस क्षेत्र के महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार-विमर्श करते हैं और भारत के साथ सहयोग और निवेश के संभावित क्षेत्रों का पता लगाते हैं.
इस बातचीत का मुख्य उद्देश्य वृद्धि और निरंतरता को बढ़ावा देना है. बातचीत में भारत में हाईड्रोकार्बन क्षेत्र में खोज और उत्पादन को बढ़ावा देना, ऊर्जा आत्म-निर्भरता, गैस आधारित अर्थव्यवस्था, स्वच्छ और ऊर्जा सक्षम उपायों के माध्यम से गैस उत्सर्जन में कमी, हरित हाईड्रोजन अर्थव्यवस्था, जैव ईंधन उत्पादन में वृद्धि जैसे क्षेत्रों में प्रमुख रूप से चर्चा होगी.
हमारे संवाददाता ने बताया है कि विश्व की प्रमुख बहुराष्ट्रीय कंपनियों और शीर्ष अंतरराष्ट्रीय संगठनों के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और विशेषज्ञ इस बातचीत में हिस्सा लेंगे.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App करें।
बजट 2022: बजट को देखिए नहीं समझिए मनी 9 पर
Updated:February 2, 2022MoneyCentral: क्या खतरनाक है 5G? कितना खौलेगा कच्चा तेल?
Updated:January 20, 2022Arthaat: कंपनियां हुईं अमीर, आप हुए गरीब, लेकिन कैसे?
Updated:December 20, 2021गरीबी की नई नापजोख का सच क्या है?
Updated:December 13, 2021क्या होता है बेस इफेक्ट? ऐसे समझिए
Updated:November 30, 2021