Petrol-Diesel Prices: तेल की महंगाई से जूझ रहे देश के आम लोगों को राहत की एक सांस देते हए पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार चौथे दिन कोई बढ़ोतरी नहीं की है. जुलाई में पिछले 20 दिनों में पेट्रोल में 9 बार और डीजल की कीमतों में 6 बार बढ़ोतरी के बाद बीते चार दिन से कोई इजाफा नहीं हुआ है.
राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कारणों के आधार पर ही देश में ईंधन की अंतिम बिक्री मूल्य निर्धारित होता है. कच्चे तेल की रिफाइनिंग के लिए शुल्क, केंद्रीय उत्पाद शुल्क, पेट्रोल पंप डीलरों का आयोग और राज्य सरकारों द्वारा वैट भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमत निर्धारित करने वाले प्रमुख कारक हैं. वैट या बिक्री कर की दरें देश अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग हैं. इसके अलावा, पेट्रोल और डीजल जैसे रिफाइंड ईंधन की कीमतें भी कच्चे तेल की प्रति बैरल लागत पर निर्भर करती हैं. 20 जुलाई को एक बैरल ब्रेंट कच्चे तेल की कीमत 68.63 डॉलर थी.
इन पड़ोसी मुल्कों में भारत से सस्ता है तेल
जब भारत के पड़ोसी देशों में ईंधन की कीमत की बात आती है, तो कहानी थोड़ी अलग हो जाती है. इनमें से अधिकांश देशों के लोगों को पेट्रोल और डीजल के लिए हमारे मुकाबले कम खर्च करना पड़ रहा है. पाकिस्तान में 1 लीटर पेट्रोल पीकेआर 118 (54.70 रुपये) में बेचा जाता है, जो मुंबई में इसकी कीमत का लगभग आधा है. एक लीटर डीजल की कीमत पीकेआर 116 (करीब 53.77 रुपये) है, जो भारतीय शहरों की तुलना में काफी कम है.
बांग्लादेश में एक लीटर पेट्रोल और डीजल की कीमत क्रमश: 89 और 65 बीडीटी (78.28 और 57.17 रुपये) है. अफगानिस्तान में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 57 एएफएन (53.45 रुपये) और डीजल 55 एएफएन (51.57 रुपये) है.
श्रीलंका में ईंधन की कीमतें भारत की तुलना में बहुत कम हैं. श्रीलंका में पेट्रोल की कीमत एलकेआर 184 (68.78 रुपये) और डीजल की कीमत एलकेआर 111 (41.49 रुपये) प्रति लीटर है.
मेट्रो शहरों में तेल की कीमतें
पिछले दो महीनों में फ्यूल की कीमतों में लगभग 11 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि हुई है. भारत की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल की कीमत 108 रुपये प्रति लीटर के करीब है, जबकि डीजल 100 रुपये प्रति लीटर के करीब है. सबसे महंगे ईंधन के मामले में मेट्रो शहरों में कोलकाता दूसरे स्थान पर है. कोलकाता में पेट्रोल का 102.49 रुपये, जबकि डीजल 93.02 रुपये प्रति लीटर है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लोगों को एक लीटर पेट्रोल और डीजल के लिए क्रमश: 101.84 रुपये और 89.87 रुपये खर्च करने पड़ रहे हैं. चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल की मूल्य 102.49 रुपये है, जबकि डीजल की कीमत 94.39 रुपये लीटर है. भारत की स्टार्ट-अप राजधानी कहे जाने वाले बेंगलुरु में पेट्रोल 105.25 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है, जबकि डीजल 95.26 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।