पेट्रोल-डीजल (Petrol-diesel) की कीमतों पर राहत की खबर है. तेल कंपनियों ने के रेट जारी कर दिए हैं. आज पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है. जिसकी वजह से घरेलू बाजार में पेट्रोल की कीमत और डीजल के दाम स्थिर हैं. एक दिन पहले शनिवार 17 जुलाई को पेट्रोल की कीमतों में 30 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की गई थी जिससे देश के आधिकांश हिस्सो में इसकी कीमत नए स्तर पर पहुंच गई थी वहीं डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया हुआ था. ये है आपके शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत
शहर पेट्रोल डीजल
दिल्ली 101.84 89.87
मुंबई 107.83 97.45
चेन्नई 102.49 94.39
कोलकाता 102.08 93.02
पेट्रोल की कीमतों पर इन राज्यों ने लगाई शतक
ईधन के लगातार बढ़ते दामों ने लोगों के बजट को बिगाड़ दिया है. पेट्रोल-डीजल की बढ़ रही कीमतों का असर सीधे तौर पर आज जनता पर पड़ रहा है। देश के कई राज्यों में पेट्रोल 100 रुपये के आंकड़े को पास कर चुका है। जिन राज्यों में पेट्रोल 100 रुपये के पार है उनमें महाराष्ट्र, तेलंगाना, मध्य प्रदेश, राजस्थान, आंध्र प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, कर्नाटक, ओडिशा, और लद्दाख शामिल है. इसके अलावा मुंबई, हैदराबाद और बंगलुरू में पेट्रोल पहले ही 100 रुपये प्रति लीटर के आंकड़े को पार कर चुका है.
SMS जानें पेट्रोल-डीजल की कीमत
पेट्रोल और डीजल की कीमत अगर आप घर बैठे जानना चाहते हैं तो आप RSP लिखकर स्पेस दें और पेट्रोल पंप का कोड लिखकर 922499 2249 मैसेज भेज दें. HPCL के ग्राहक HPPrice लिखकर 92222 01122 पर SMS भेजकर तेल की कीमत का पता कर सकते हैं.
Published - July 18, 2021, 12:14 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।