पेट्रोल की कीमतों में बुधवार को 31 से 35 पैसे प्रति लीटर तक की बढ़त देखने को मिली. डीजल के दाम 33 से 37 पैसे प्रति लीटर तक चढ़े. इसी के साथ देशभर में पेट्रोल और डीजल के भाव अब तक के सबसे महंगे स्तर पर पहुंच गए हैं.
दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 35 पैसे बढ़कर अपने नए उच्चतम स्तर 107.94 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई. डीजल के दाम भी 35 पैसे की बढ़त के साथ 96.67 रुपये प्रति लीटर हो गए. मुंबई में पेट्रोल 34 पैसे चढ़कर 113.80 रुपये प्रति लीटर हो गया. डीजल के दाम 35 पैसे बढ़कर मुंबई में 104.75 रुपये प्रति लीटर पहुंच गए.
सभी मेट्रो शहरों के बीच इस समय फ्यूल प्राइस मुंबई में सबसे अधिक हैं. कोलकाता में पेट्रोल 108.45 रुपये प्रति लीटर और डीजल 99.78 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहे हैं. चेन्नई में इनकी क्रमशः 104.83 रुपये प्रति लीटर और 100.92 रुपये प्रति लीटर पर बिक्री हो रही है.
बेंगलुरू में पेट्रोल का भाव 111.66 रुपये प्रति लीटर और डीजल का 102.57 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है. हैदराबाद में पेट्रोल 112.23 रुपये प्रति लीटर और डीजल 105.42 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहे हैं.
पेट्रोल की कीमत पहले ही लगभग सभी बड़े शहरों में 100 रुपये प्रति लीटर का स्तर छू चुकी है. डीजल ने यह स्तर करीब 18 से अधिक राज्यों और यूनियन टेरेटरी में छुआ है. फ्यूल के दाम राज्यों के लोकल टैक्स के हिसाब से अलग-अलग स्तर पर होते हैं.