क्रिस्टोफर रीव ने कहा था, “एक हीरो एक सामान्य शख्स होता है जो कि असाधारण चुनौतियों और अवरोधों में भी अपनी ताकत को सुरक्षित रखता है और आगे बढ़ता है.” गुजरे 70 वर्षों में कई राष्ट्रीय अवॉर्ड दिल्ली तक सीमित रह गए थे और इन्हें रसूखदार लोग ही पाते थे. पद्म पुरस्कारों के लिए चयन की इस प्रक्रिया की अक्सर आलोचना होती थी कि जमीनी सतह पर काम करने वाले तमाम योग्य लोग इन पुरस्कारों से अछूते रह जाते हैं और चुनिंदा लोगों को गैर-जरूरी तवज्जो दी जाती है. लेकिन, अब इसमें बदलाव हो रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को देश के आम नागरिकों से कहा है कि वे पद्म पुरस्कारों के लिए प्रेरणादायक लोगों के नामों को सुझाएं.
इन पुरस्कारों में आर्ट, लिटरेचर, शिक्षा, स्पोर्ट्स, मेडिसिन, सोशल वर्क, विज्ञान और टेक्नोलॉजी, पब्लिक अफेयर्स, सविल सर्विस, ट्रेड और इंडस्ट्री जैसे क्षेत्रों में बेहतरीन काम करने वालों को सम्मानित किया जाता है.
गुजरे वर्षों में सरकार ने कई ऐसे लोगों को पद्म अवॉर्ड दिए हैं जो चुपचाप रहकर समाज के लिए बड़े योगदान दे रहे हैं. आम लोगों से समाज के लिए बेहतर काम करने वालों के नामों के सुझाव मांगने से एक अच्छी मिसाल पैदा होगी. ये काम अब तक सरकारी दफ्तरों में गोपनीय रूप से किया जाता था. अब लोगों की इसमें भागीदारी होगी.
ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगों को इस प्रक्रिया में शामिल किया जाना चाहिए ताकि किसी भी तरह के आरोप न लग सकें और ये प्रक्रिया खामियों की भेंट न चढ़ जाए.
दूसरे मोर्चे पर शायद यही वक्त है जब सरकार को सामान्य पुरुषों और महिलाओं के समाज में योगदान को पहचान देनी चाहिए. कोविड महामारी के दौर में असाधारण चुनौतियां पैदा हुई हैं. ये ऐसा दौर है जबकि एक सामान्य व्यक्ति ने असाधारण मुश्किलों का सामना किया है.
अगर हम नागरिक अपने नेताओं को चुन सकते हैं तो हमारे नायकों को चुनने का अधिकार भी हमें ही होना चाहिए. ये वक्त है जब हम अपने ऐसे ही गुमनाम नायकों को सम्मानित करें और इस प्रक्रिया का लोकतंत्रीकरण करें.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।