घर से दूर रहने वाले लोगों के सामने सबसे बड़ी समस्या खाने की होती है. ऐसे में घर पर खाना बनाने वाले लोगों को गैस सिलेंडर लेने के लिए आपका एड्रेस (address) की जरूरत होती है. किराये के घर में रहने वालों को इस परेशानी का सामना करना पड़ता है. क्योंकि उनके पास कोई स्थायी पता नहीं होता है. ऐसे में एड्रेस प्रूफ (address proof) की कमी की वजह से वह गैस सिलेंडर (cylinder) नहीं ले पाते हैं और उन्हें ब्लैक में सिलेंडर (cylinder) लेना पड़ता है. लेकिन अब वो बिना एड्रेस प्रूफ के भी सिलेंडर खरीद सकते हैं.
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने दी राहत
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसीएल) ने आम लोगों को राहत देते हुए रसोई गैस पर पते की बाध्यता को खत्म कर दिया है. अब ग्राहक अपना पहचान पत्र दिखा कर 5 किलोग्राम वाला सिलेंडर बिना किसी एड्रेस प्रूफ के खरीद सकते हैं. यह सिलेंडर खासकर उन लोगों के लिए है जो नौकरी या पढ़ाई के लिए घर के बाहर रहते हैं या जिनका छोटा सा परिवार है. सिलेंडर खरीदने के लिए आपको आपको सीधे इंडेन गैस के डिस्ट्रीब्यूटर के पास जाना है. बस आप पैसे देकर और आई प्रुफ दिखाकर यह सिलेंडर खरीद सकते हैं. पांच किलों वाला यह सिलेंडर (cylinder) दिल्ली में 340 रुपये की कीमत के आसपास मिल रहा है.
घर बैठे किया जा सकेगा बुक
छोटे सिलेंडर (cylinder) को एजेंसी से खरीदने के अलावा रीफिल के लिए बुक भी कर सकते हैं. इंडेन ने इसके लिए खास नंबर जारी किया है जो 8454955555 है. देश के किसी कोने से इस नंबर पर मिस्ड कॉल से आप छोटा सिलेंडर बुक करा सकते हैं. आप चाहें तो व्हाट्सऐप के जरिये भी सिलेंडर (cylinder) बुक कर सकते हैं. रीफिल टाइप कर आप 7588888824 नंबर पर मैसेज कर दें, आपका सिलेंडर (cylinder) बुक हो जाएगा. 7718955555 पर फोन करके भी सिलेंडर (cylinder) बुक करा सकते हैं.