नोएडा के नजदीक दो माइक्रो, स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज (MSME) पार्कों का निर्माण तेज रफ्तार से चल रहा है. इस प्रस्तावित साइट पर यूनिट्स खोलने के लिए 812 इन्वेस्टर्स ने जमीन खरीदी है. उत्तर प्रदेश सरकार के एक अधिकारी ने कहा कि इस पर 2,345 करोड़ रुपये का निवेश हुआ है.
इन पार्कों में प्रस्तावित कंपनियां करीब 43,000 लोगों को नौकरियां देंगी. ये पार्क यमुना एक्सप्रेसवे के सेक्टर 29 और सेक्टर 32 में बनाए जा रहे हैं.
इन पार्कों को यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डिवेलपमेंट अथॉरिटी (YEIDA) डिवेलप कर रही है ताकि MSME सेक्टर को बढ़ावा दिया जा सके.
3 साल पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नोएडा में MSME पार्क बनाने के लिए मंजूरी दी थी. अधिकारियों के मुताबिक, अब तक इन पार्कों में 812 इन्वेस्टर्स को कुल 239.61 एकड़ जमीन आवंटित की जा चुकी है.
अधिकारी ने कहा है कि जमीन खरीद चुके आंत्रप्रन्योर्स ने इन पार्कों में अपनी यूनिट्स लगाना शुरू भी कर दिया है. इनमें स्वास्तिक इंडस्ट्रीज, यूनाइटेड लॉजिस्टिक्स, सीरिया इंपेक्स, DR ऑटो इंडस्ट्रीज, रुष्या एग्रीटेक, MV एग्जिम, रानेक्सा मेडिकल, श्री बालाजी प्रिंटिंग और गैपडेक इंफ्राटेक शामिल हैं.