केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि सरकार अगले तीन साल में दिल्ली से एयर, वॉटर और नॉइज (noise) पॉल्यूशन को पूरी तरह से खत्म कर देगी. उन्होंने कहा कि इस वक्त देश के लिए प्रदूषण सबसे बड़ी चिंता है.
PHDCCI के सालाना सत्र में रोड ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर नितिन गडकरी ने कहा कि उनका मंत्रालय रोड इंफ्रास्ट्रक्चर डिवेलपमेंट पर 60,000 करोड़ रुपये खर्च कर चुका है. उन्होंने कहा कि इस मुहिम से भी दिल्ली में वायु प्रदूषण को कम करने में मदद मिलेगी.
उन्होंने कहा, “एयर, वॉटर और नॉइज पॉल्यूशन देश के सामने सबसे बड़ी चुनौतियों में हैं. हम अगले तीन साल में दिल्ली को वायु, जल और ध्वनि प्रदूषण से मुक्त कर देंगे.”
गडकरी ने कहा कि रोड मिनिस्ट्री एक ऐसे प्रपोजल पर काम कर रही है जिसमें सभी कंटेनर डिपो और 1700 गोदामों को दिल्ली के बाहर शिफ्ट कर दिया जाएगा.
उन्होंने कहा, “अगले 15 दिनों में हम इस प्रस्ताव पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) के साथ चर्चा करेंगे.”
गडकरी ने ये भी कहा कि रोड मिनिस्ट्री 1 लाख करोड़ के लॉजिस्टिक्स पार्क को भी बना रही है. उन्होंने कहा कि वे इस प्रस्ताव को केजरीवाल के सामने रख चुके हैं कि दिल्ली में सार्वजनिक इस्तेमाल के लिए केवल इलेक्ट्रिक बसों का ही इस्तेमाल किया जाए.
Published - September 30, 2021, 03:55 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।