अगर आप मां वैष्णो देवी जाने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. रेलवे (Indian Railways) ने कोरोना के चलते बंद की गई दो एक्सप्रेस ट्रेनों को दोबारा बहाल कर दिया है. ऐसे में आप फटाफट टिकट बुक करा सकते हैं. इन दो ट्रेनों में नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटरा वंदे भारत (Vande Bharat Express) और हजरत निजामुद्दीन-झांसी गतिमान एक्सप्रेस (Gatiman Express) शामिल है. कटरा के लिए चलाई जाने वाली ट्रेन के बहाल होने से यात्रियों को वैष्णो देवी जाने में आसानी होगी.
उत्तर रेलवे (Northern Railway) के मुताबिक, रेलगाड़ी संख्या 22439 नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटरा-नई दिल्ली वंदे भारत की सेवा आज से शुरू की गई है. इसी रूट पर वापसी वाली ट्रेन संख्या 22440 नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटरा-नई दिल्ली वंदे भारत की सेवा भी शुरू हो रही है.
इसी तरह रेलगाड़ी संख्या 12050 हजरत निजामुददीन-झांसी-हजरत निजामुददीन गतिमान एक्सप्रेस की सेवा भी आज से अगले आदेश तक बहाल की जा रही है. जबकि वापसी वाली ट्रेन संख्या 12049 भी संचालित की जा रही है. बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर के चलते इन ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया था. मगर दोबारा चीजों के पटरी पर लौटता देख रेलवे ने ये पहल की है. भारतीय रेलवे जल्द ही कई अन्य ट्रेनों की सेवा भी बहाल करने की योजना बना रहा है.
दो पॉपुलर एक्सप्रेस ट्रेनों के अलावा भारतीय रेलवे ने दो अन्य रूट की ट्रेनों को चलाए जाने की भी हरी झंडी दे दी है. इसी के तहत आज से रेलगाड़ी संख्या 02191 जबलपुर-हरिद्वार साप्ताहिक स्पेशल की सेवा 21 जुलाई से 29 दिसंबर 2021 तक और रेलगाड़ी संख्या 02192 हरिद्वार-जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल की सेवा दिनांक 22 जुलाई से 30 दिसंबर 2021 तक बहाल की जा रही है. ये जानकारी उत्तर रेलवे की ओर से दी गई.
Indian Railways’ popular Trains Vande Bharat Express (New Delhi- Shri Vaishnodevi Katra) & India’s fastest train Gatiman Express (Hazrat Nizamuddin – Jhansi) have been restored from today.
INDIAN RAILWAYS : SERVING CUSTOMERS WITH SMILE ! pic.twitter.com/THHHk0rE4J
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) July 21, 2021
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।