चुनिंदा कंपनियों के तरफ़ से उन निवेशकों को डिविडेंड पर डबल मैसेजेस आये हैं जिन्होंने अपने आधार (Aadhaar) नंबर को परमानेंट अकाउंट नंबर (पैन) से लिंक नहीं है. Central Board of Direct Taxes(CBDT) ने चेतावनी दी है कि यदि टैक्सपेयर नियमित आधार (Aadhaar) पर रिटर्न दाखिल नहीं करते हैं या आधार को पैन से लिंक नहीं करते हैं तो डबल TDS कटौती की जाएगी.
एक लिस्टेड कंपनी ने अपने शेयरधारकों को एक ईमेल भेजते हुए कहा कि इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 194 के तहत स्रोत पर टैक्स की कटौती लाभांश की राशि पर 10% की दर से की जाएगी जहां शेयरधारकों ने अपना valid Permanent Account Number पंजीकृत किया है. यदि शेयर धारकों के पास PAN नहीं है या उनके खाते में अपना वैध PAN विवरण पंजीकृत नहीं है, तो अधिनियम की धारा 206AA के तहत 20% की दर से TDS काटा जाएगा.
इसमें आगे कहा गया है कि निवासी व्यक्तियों को dividend payable पर कोई टैक्स नहीं काटा जाएगा, यदि वित्तीय वर्ष 2021-22 के दौरान उन्हें प्राप्त होने वाली कुल लाभांश राशि 5,000 रुपये से अधिक नहीं है या शेयरधारक फॉर्म 15G (Individuals लिए लागू) प्रदान करता है. फॉर्म 15H (60 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति के लिए लागू), बशर्ते कि सभी आवश्यक एलिजिबिलिटी शर्तें पूरी हों.
“वैध PAN नहीं होने के वजह से, अधिनियम की धारा 206AA के अनुसार, 20% की उच्च दर से टैक्स काटा जाएगा। शेयरधारकों से यह भी सुनिश्चित करने का अनुरोध किया जाता है कि Aadhaar नंबर को PAN से जुड़ी हुई है. निर्धारित समय सीमा के भीतर Aadhar को PAN से नहीं जोड़ पाने में, PAN को निष्क्रिय माना जाएगा और ऐसे समय में, 20% की उच्च दर पर टैक्स काटा जाएगा, ”कंपनी ने ईमेल में कहा.
कई व्यक्ति आयकर रिटर्न दाखिल करने से बचते हैं क्योंकि वे ब्याज आय, लाभांश आय और किराये की आय सहित विभिन्न स्रोतों से अपनी आय घोषित नहीं करना चाहते हैं. डर यह है कि वे टैक्स के दायरे में आ जाएंगे. 1 जुलाई से, जिन व्यक्तियों ने FY2018-19 और FY2019-20 के लिए आयकर रिटर्न दाखिल नहीं किया है, उन पर भी उच्च TDS लगाया जा सकता है.