Job Recruitment 2021: युवाओं के लिए नौकरी पानी का एक सुनहरा मौका है. पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (पॉवरग्रिड) एक ‘महारत्न’ पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग (PSU) कंपनी ने फील्ड इंजीनियरों और फील्ड सुपरवाइजरों की भर्ती के लिए आवेदन जारी करे हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कंपनी 137 रिक्तियों को भरेगी. नोटिफिकेशन के मुताबिक भर्ती पूरी तरह से टेम्पररी और कोंट्राक्टुअल बेसिस पर 24 महीने की अवधि के लिए या परियोजनाओं के पूरा होने तक होगी. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार पावरग्रिड की ऑफिसियल वेबसाइट www.powergrid.in के माध्यम से अप्रेंटिसशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 13 अगस्त, 2021 से चालू हो चुके हैं. इच्छुक उम्मीदवार 27 अगस्त, 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
नोटिफिकेशन का प्रकाशन: 11 अगस्त, 2021 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हुई: 13 अगस्त, 2021 रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट: 27 अगस्त, 2021
रिक्तियों की कुल संख्या 137 है.
1.फील्ड इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल)- 48 2. फील्ड इंजीनियर (सिविल) – 17 3.फील्ड सुपरवाइजर (इलेक्ट्रिकल)- 50 4.फील्ड सुपरवाइजर (सिविल) – 22 फील्ड इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल): 48 पद
1) फील्ड इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल): कम से कम 55% अंकों के साथ मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से इलेक्ट्रिकल विषय में फुल टाइम बीई / बीटेक / बीएससी (इंजीनियरिंग) / बीई (पावर इंजीनियरिंग)
2) फील्ड इंजीनियर (सिविल): फुल टाइम बीई / बीटेक / बीएससी (इंजीनियरिंग) / बीई (पावर इंजीनियरिंग) सिविल डिसिप्लिन में या किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से एक्विवैलेन्ट न्यूनतम 55% अंकों के साथ
3) फील्ड सुपरवाइजर (इलेक्ट्रिकल): मान्यता प्राप्त टेक्नोलॉजी बोर्ड या संस्थान से न्यूनतम 55% अंकों के साथ इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग डिसिप्लिन में फुल टाइम 3 वर्षीय डिप्लोमा , डिप्लोमा के साथ या बिना उच्च तकनीकी योग्यता की अनुमति नहीं है.
4) फील्ड सुपरवाइजर (सिविल): किसी मान्यता प्राप्त तकनीकी बोर्ड या संस्थान से न्यूनतम 55% अंकों के साथ सिविल इंजीनियरिंग विषय में फुल टाइम नियमित 3 वर्षीय डिप्लोमा , डिप्लोमा के साथ या बिना उच्च तकनीकी योग्यता की अनुमति नहीं है.
नोटिफिकेशन के अनुसार उम्मीदवारों का जन्म 27 अगस्त 1992 से पहले या 27 अगस्त 2003 के बाद नहीं होना चाहिए . 27 अगस्त, 2021 तक अधिकतम आयु सीमा 29 वर्ष होनी चाहिए.
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया के डिस्क्रिप्शन के लिए भर्ती विज्ञापन को ध्यान से पढ़ें.
इंजीनियर: 30,000-3%-1,20,000 रुपये का वेतन बैंड, 30,000/- रुपये के प्रारंभिक मूल वेतन के साथ + औद्योगिक डीए + एचआरए + मूल वेतन के 35% पर भत्ते
सुपरवाइजर: 23,000-3%-105000/- रुपये का वेतन बैंड 23,000 रुपये के प्रारंभिक मूल वेतन + औद्योगिक डीए + एचआरए + मूल वेतन के 35% पर भत्तों के साथ
सेलेक्शन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. फाइनल मेरिट परफॉरमेंस के आधार पर निकाली जाएगी.
फील्ड इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल/सिविल): 400 रुपये
फील्ड सुपरवाइजर (इलेक्ट्रिकल/सिविल): 300 रुपये
फीस का भुगतान केवल नेट बैंकिंग, क्रेडिट या डेबिट कार्ड के माध्यम से ऑनलाइन किया जाएगा. अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / बेंचमार्क विकलांग व्यक्ति (पीडब्ल्यूबीडी) / पूर्व सैनिकों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है.
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार केवल पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रणाली के माध्यम से आवेदन करें.
आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें: https://careers.powergrid.in/cc-fefs-recruitment-2021/t/default.aspx
https://www.powergridindia.com/sites/default/files/Detailed_Advertisement.pdf
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।