महंगाई से परेशान लोगों के लिए एक राहत देने वाली खबर है. दरअसल अगस्त में खुदरा मुद्रास्फीति (Retail Inflation) में मामूली सी गिरावट आई है. पिछले महीने यानी जुलाई की तुलना में यह कुछ कम दर्ज की गई है. जानकारों की मानें तो सब्जियों और अनाज की कीमतों में कमी आने का कारण यह भी है. सरकारी आंकड़ों ने इस बात की पुष्टि की है. नेशनल स्टैटिक्स ऑफिस (NSO) ने सोमवार यानी 13 सितंबर को अगस्त के लिए खुदरा महंगाई दर के आंकड़े जारी किए हैं.
आंकड़ों के मुताबिक बीते माह अगस्त, 2021 में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित (Consumer Price Index) खुदरा मुद्रास्फीति दर 5.30 फीसदी थी. जबकि जुलाई 2021 में यह 6.69 फीसदी दर्ज की गई थी. इस दौरान खासतौर पर सब्जियों के दाम बढ़ने से महंगाई दर बढ़ी गई थी. वहीं पिछले साल अगस्त 2020 में खुदरा मुद्रास्फीति दर 6.69 फीसदी थी. फूड बास्केट में मुद्रास्फीति अगस्त में 3.11 प्रतिशत थी, जो कि पिछले महीने में 3.96 प्रतिशत थी.
राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) के द्वारा जारी आंकड़ों की मानें तो अगस्त महीने में सालाना आधार पर सब्जियों की कीमतों में 11.68 फीसदी की गिरावट आई है. इसी के साथ अनाज और उससे बनने वाले प्रोडक्ट्स की कीमतों में भी 1.42 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है.
अगस्त में खाद्य तेल की कीमतों में 33 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई. वहीं ईंधन की कीमतों में 12.95 फीसदी की वृद्धि देखने को मिली. हालांकि सरकार की ओर से खाद्य तेल की कीमतों को कम करने के लिए इंपोर्ट ड्यूटी में इस माह के लिए कटौती करने का निर्णय लिया गया है. सरकार के इस निर्णय से जहां खाद्य तेल के दाम कम होने की उम्मीद है वहीं व्यापारियों की ओर से इंपोर्ट ड्यूटी को दिसंबर तक कम करने की मांग की जा रही है.
Inflation for the month of August 2021 is 5.30 Press Release link of CPI for the month of Aug 2021 :- https://t.co/FUZdznibgl#KnowYourStats#DataForDevelopment
— Ministry of Statistics & Programme Implementation (@GoIStats) September 13, 2021
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।