नए साल की शुरुआत महंगाई के साथ होने वाली है. नए साल से आपकी जरूरत और रोजमर्रा में इस्तेमाल होने वाली चीजों के दाम बढ़ जाएंगे, जैसे किराना, व्यक्तिगत देखभाल के प्रोडक्ट और पैकेज्ड फूड अधिक महंगे हो जाएंगे, क्योंकि माल ढुलाई, पैकेजिंग और कृषि-वस्तुएं महंगी हो गई हैं. भारत के सबसे बड़े डेयरी ब्रांड अमूल के मालिक गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड (जीसीएमएमएफ) के एमडी आरएस सोढ़ी ने कहा, हमें उम्मीद है कि इस गर्मी में सभी डेयरी उत्पादों की कीमतों में बढ़ोतरी होगी.
इकोनॉमिक टाइम्स की खबर के मुताबिक, पैकेज्ड फूड बनाने वाली कंपनी नेस्ले इंडिया के प्रबंध निदेशक सुरेश नारायणन ने कहा कि जिंसों की बढ़ी कीमतों के कारण अगला साल मुश्किल भरा रहने वाला है. उन्होंने खाद्य कीमतों में बढ़ोतरी की उम्मीद जताई है. उन्होंने कहा, फिलहाल दूध की कीमतों में तेजी है, कोविड के बाद अर्थव्यवस्था के खुलने से आर्थिक गतिविधियां और मांग में वृद्धि हुई है, जिससे कीमतों में वृद्धि होगी. वैश्विक स्तर पर कॉफी की कीमतें काफी बढ़ रही हैं. तेल और पैकेजिंग सामग्री में 4-5% की वृद्धि हुई है.
सभी बाजार महंगाई की मार झेल रहे
डेटॉल हैंडवॉश और लाइज़ोल के निर्माता रेकिट बेंकिज़र के प्रबंधन ने सितंबर तिमाही की वैश्विक आय कांन्फ्रेंस में कहा था कि सभी बाजार महंगाई की मार झेल रहे हैं. पाम ऑयल, क्रूड-बेस्ड डेरिवेटिव्स और पाम, सनफ्लावर, राइस ब्रान और सनफ्लावर ऑयल जैसी प्रमुख जिंसों की कीमतें एक साल पहले की तुलना में 35-50% बढ़ी हैं. व्यक्तिगत देखभाल उत्पादों के लिए मुख्य कच्चे माल क्रूड डेरिवेटिव्स में सालाना आधार पर 30% मुद्रास्फीति देखी गई है.
छोटे एंट्री-लेवल वॉल्यूम पैक में बदलाव नहीं किया जाएगा
डाबर के मुख्य कार्यकारी मोहित मल्होत्रा ने गुरुवार को कहा, “हमने इस साल दूसरी तिमाही में लगभग 9% की अभूतपूर्व मुद्रास्फीति देखी थी और इसके प्रभाव को कम करने के लिए कीमतों में 3-4% की बढ़ोतरी की थी.” उन्होंने आगे कहा, ‘हमने शुरू में सितंबर तिमाही में मुद्रास्फीति में नरमी की उम्मीद की थी, लेकिन अब ऐसा नहीं लगता है.’ एक प्रमुख राष्ट्रीय फास्ट-मूविंग कंज्यूमर गुड्स (एफएमसीजी) वितरक ने कहा कि पांच-छह बड़ी कंपनियों ने बड़े पैक की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की है, लेकिन कहा कि छोटे, एंट्री-लेवल वॉल्यूम पैक में बदलाव नहीं किया जाएगा. हिंदुस्तान यूनिलीवर, प्रॉक्टर एंड गैंबल, मैरिको, डाबर, नेस्ले और गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स पिछले छह-आठ महीनों में चुनिंदा पैक्स पर कीमतें बढ़ाई हैं.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।