मार्च 2020 में महामारी फैलने के बाद से इंडस्ट्रियल प्रॉडक्शन में 18.7% की कटौती हुई है. आर्थिक गतिविधियां थमने और लॉकडाउन लगने से अप्रैल 2020 में उत्पादन 57.3% घटा था
औद्योगित उत्पादन (industrial production) ने जुलाई में 11.5 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है. नेशनल स्टेटिस्टिकल ऑफिस (NSO) की ओर से शुक्रवार को जारी हुए आंकड़ों के मुताबिक, इंडेक्स ऑफ इंडस्ट्रियल प्रॉडक्शन (IIP) में उत्पादन क्षेत्र का आउटपुट 10.5 फीसदी बढ़ा है. पावर जनरेशन के मोर्चे पर 11.3 पर्सेंट की बढ़त हुई है. माइनिंग आउटपुट ने जुलाई में 19.5 प्रतिशत बढ़त दर्ज की है.
जुलाई 2020 में IIP 10.5 फीसदी घटा था. इस साल की अप्रैल से जुलाई अवधि में इसमें 34.1 पर्सेंट की बढ़त हुई है. बीते साल की समान अवधि में IIP 29.3 प्रतिशत घटा था.
देश में मार्च 2020 में कोरोना महामारी फैलने के बाद से इंडस्ट्रियल प्रॉडक्शन में 18.7 फीसदी की कटौती हुई है. आर्थिक गतिविधियां थमने और लॉकडाउन लगने के कारण अप्रैल 2020 में उत्पादन 57.3 पर्सेंट घटा था.
Published - September 10, 2021, 07:36 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।