Weapons Production: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि भारत अगले दो वर्ष में हथियारों (Weapons) के उत्पादन में पूरी तरह आत्मनिर्भर हो जाएगा. देश ने पिछले दो वर्षों के दौरान 17 हजार करोड़ रुपये के रक्षा उत्पादन का निर्यात किया है. उन्होंने गुजरात के नर्मदा जिले के केवड़िया में भारतीय जनता पार्टी की राज्य कार्यकारिणी के उद्घाटन सत्र में यह बात कही. सिंह ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व से देश आतंकवाद मुक्त हुआ है. उन्होंने कहा कि भाजपा लोगों का विश्वास जीतने के लिए जमीनी स्तर पर कार्य कर रही है.
भाजपा की तीन दिवसीय राज्य कार्यकारिणी की बैठक कल नर्मदा जिले के केवड़िया स्थित टेंट सिटी में शुरू हुई. सूत्रों के अनुसार राज्य कार्यकारिणी आगामी विधानसभा चुनाव के लिए मिशन 2022 के रोडमैप पर चर्चा करेगी.
केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, पुरुषोत्तम रूपाला, गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी, उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सी.आर. पाटिल भी राज्य कार्यकारिणी में शामिल हुए.