भारत की अर्थव्यवस्था पहली बार 4 ट्रिलियन डॉलर यानी 4 लाख करोड़ डॉलर का आंकड़ा पार कर गई है. अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) डेटा के आधार पर सभी अर्थव्यवस्थाओं के लाइव जीडीपी ट्रैकर के स्क्रीनशॉट का हवाला देते हुए कई बीजेपी नेताओं ने यह जानकारी साझा की है. हालांकि प्रारंभिक रिपोर्ट सामने आने तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई थी. इसी के साथ भारत ने अपने 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने का लक्ष्य की दिशा में एक कदम बढ़ाया है.
अंग्रेजी बिजनेस वेबसाइट नाइट फ्रैंक इंडिया के राष्ट्रीय अनुसंधान निदेशक विवेक राठी ने कहा, “भारत, 4 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर से अधिक की एक महत्वपूर्ण जीडीपी उपलब्धि हासिल करके, आर्थिक शक्ति और वैश्विक प्रभाव के प्रतीक के रूप में खड़ा है. राठी ने कहा, डिजिटल परिवर्तन को अपनाते हुए, देश ने वित्तीय समावेशन को आगे बढ़ाने, आवश्यक सेवाएं प्रदान करने, पारदर्शिता और महिला सशक्तिकरण को आगे बढ़ाने के लिए प्रौद्योगिकी की शक्ति का उपयोग किया है.
वर्तमान में भारत दुनियाभर की बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में पांचवे स्थान पर है. पहले नंबर पर अमेरिका, दूसरे पर चीन, तीसरे पर जर्मनी और चौथे नंबर पर जापान है. चौथे पायदान पर मौजूद जर्मनी और भारत की जीडीपी के बीच का अंतर अब बहुत कम बचा है.जर्मनी की GDP वर्तमान में 4.28 ट्रिलियन डॉलर की है.
फिलहाल दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था अमेरिका है जिसका साइज 26.7 ट्रिलियन डॉलर है. चीन की अर्थव्यवस्था दूसरे स्थान पर है जिसका साइज 19.24 ट्रिलियन डॉलर है. 4.39 ट्रिलियन डॉलर के साथ जापान तीसरे नंबर पर है.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हाल ही में कहा था कि भारत 2027 तक जापान और जर्मनी को पीछे छोड़ते हुए न सिर्फ दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा, बल्कि भारत की जीडीपी का साइज 5 ट्रिलियन डॉलर से ज्यादा हो जाएगा. RBI के आंकड़े भी भारतीय अर्थव्यवस्था के और मजबूत होने पर भरोसा जता रहे हैं.
केंद्रीय बैंक की तरफ से जारी 16 नवंबर के बुलेटिन के एक लेख में कहा गया है आर्थिक पूर्वानुमानों द्वारा समर्थित एक “व्यापक सहमति” है कि दूसरी तिमाही में वास्तविक सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के 6.5 फीसद के अनुमान से बेहतर होगी. वित्तीय वर्ष के पहले तीन महीनों में भारत की अर्थव्यवस्था 7.8 फीसद बढ़ी और आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने हाल ही में घरेलू अर्थव्यवस्था पर भरोसा जताया है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।