देश के विदेशी मुद्रा भंडार (फॉरेक्स रिजर्व) में लगातार दूसरे बढ़ोतरी हुई है. 15 मार्च को खत्म हफ्ते में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 6.396 अरब डॉलर बढ़कर 642.492 अरब डॉलर हो गया है. देश के केंद्रीय बैंक यानी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया RBI ने यह जानकारी दी है. इससे पिछले हफ्ते देश का कुल विदेशी मुद्रा भंडार 10.47 अरब डॉलर की वृदधि के साथ 636.095 अरब डॉलर हो गया था.
अक्टूबर 2021 में, देश का विदेशी मुद्राभंडार 645 अरब डॉलर के रिकॉर्ड हाई स्तर पर पहुंच गया था. पिछले साल से वैश्विक गतिविधियों की वजह से पैदा हुए दबाव के बीच केंद्रीय बैंक ने रुपये की गिरावट को रोकने के लिए पूंजी भंडार का इस्तेमाल किया जिससे मुद्रा भंडार प्रभावित हुआ.
रिजर्व बैंक के आंकड़ों के मुताबिक, 15 मार्च को खत्म हफ्ते में मुद्रा भंडार का अहम हिस्सा मानी जाने वाली विदेशी मुद्रा एसेट्स 6.034 अरब डॉलर बढ़कर 568.386 अरब डॉलर हो गईं.
रिजर्व बैंक ने कहा कि हफ्ते के दौरान गोल्ड रिजर्व मूल्य 42.5 करोड़ डॉलर बढ़कर 51.14 अरब डॉलर हो गया. रिजर्व बैंक ने कहा कि स्पेशल ड्रॉइंग राइट (एसडीआर) 6.5 करोड़ डॉलर बढ़कर 18.276 अरब डॉलर हो गया. रिजर्व बैंक के मुताबिक, हफ्ते के दौरान अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) के पास भारत की आरक्षित जमा भी 12.9 करोड़ डॉलर बढ़कर 4.689 अरब डॉलर हो गई.
Published - March 22, 2024, 08:22 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।