अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने भारत की ग्रोथ को लेकर अनुमान जारी किए हैं. IMF ने मंगलवार को जारी ताजा अनुमानों में कहा है कि 2021 में भारत की इकनॉमी 9.5 फीसदी की रफ्तार से बढ़ सकती है. साथ ही अगले साल यानी 2022 में भारत की अर्थव्यवस्था के 8.5% की दर से बढ़ने की उम्मीद है.
कोविड के असर के चलते देश की इकनॉमी में वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान 7.3% सिकुड़ गई थी.
IMF के ताजा वर्लड इकनॉमिक आउटलुक (WEO) में भारत के वृद्धि अनुमानों को इस साल जुलाई में जारी अपने पिछले अनुमान पर स्थिर रखा गया है, हालांकि यह अप्रैल के अनुमानों के मुकाबले 1.6% कम है.
IMF और विश्व बैंक (World Bank) की सालाना बैठक से पहले जारी ताजा WEO के मुताबिक, 2021 में पूरी दुनिया की ग्रोथ दर 5.9 फीसदी रहेगी, साथ ही 2022 में इसके 4.9% रहने का अनुमान है.
दूसरी ओर, अमेरिका के इस साल 6 फीसदी और अगले साल 5.2 फीसदी की दर से बढ़ने का अनुमान है.
इन पुर्वानुमानों के मुताबिक, चीन की अर्थव्यवस्था 2021 में 8 फीसदी और 2022 में 5.6 फीसदी की दर से बढ़ सकती है.
IMF की मुख्य अर्थशास्त्री गीता गोपीनाथ ने कहा है कि उनके जुलाई के पूर्वानुमान की तुलना में 2021 के लिए वैश्विक वृद्धि अनुमान को मामूली रूप से संशोधित कर 5.9 फीसदी कर दिया गया है और 2022 के लिए यह 4.9 प्रतिशत पर यथावत है.
Published - October 12, 2021, 08:26 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।