देश के आठ प्रमुख बुनियादी उद्योगों की ग्रोथ में इजाफा देखने को मिला है. मार्च में वृद्धि दर सालाना आधार पर बढ़कर 5.2 प्रतिशत हो गई. इन आठ प्रमुख क्षेत्रों में कोयला, कच्चा तेल, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी उत्पाद, उर्वरक, इस्पात, सीमेंट और बिजली शामिल है. इस दौरान कच्चे तेल, सीमेंट और बिजली उद्योग का प्रदर्शन बेहतर रहा. हालांकि, यह वृद्धि दर इस साल फरवरी के 7.1 प्रतिशत की तुलना में कम है.
डेटा के अनुसार आठ प्रमुख क्षेत्रों की वृद्धि दर मार्च 2023 में 4.2 प्रतिशत थी. इन क्षेत्रों के उत्पादन की वृद्धि दर बीते वित्त वर्ष 2023-24 में 7.5 प्रतिशत रही, जो इससे पिछले वित्त वर्ष के 7.8 प्रतिशत के मुकाबले कम है. आंकड़ों के अनुसार, रिफाइनरी उत्पादों और उर्वरक के उत्पादन में कमी आई है. जबकि कच्चे तेल के उत्पादन में वृद्धि दर मार्च में बढ़कर 2 प्रतिशत, सीमेंट की 10.6 प्रतिशत और बिजली की आठ प्रतिशत हो गई है. एक साल पहले इन उद्योगों में गिरावट दर्ज की गई थी. फर्टिलाइजर में कॉन्ट्रैक्शन देखने को मिला, जबकि रिफाइनरी उत्पाद भी मार्च में फिसल गए. FY24 के लिए, 7.5% पर कोर सेक्टर की वृद्धि FY23 में 7.8% से कम थी.