देश के विदेशी मुद्रा भंडार में लगातार वृद्धि देखने को मिल रही है. भारत का विदेशी मुद्रा भंडार (forex reserves) 29 अक्टूबर को समाप्त हुए हफ्ते में 1.91 अरब डॉलर बढ़कर 642.01 अरब डॉलर हो गया है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने यह जानकारी दी है. इससे पिछले हफ्ते में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 90.8 करोड़ डॉलर की गिरावट के साथ 640.1 अरब डॉलर रहा था.
कुल भंडार का एक बड़ा हिस्सा फॉरेन करेंसी एसेट्स समीक्षाधीन सप्ताह में 1.363 अरब बढ़कर 578.462 अरब डॉलर हो गया है. डॉलर में बताए जाने वाले फॉरेन करेंसी एसेट्स में यूरो, पाउंड और येन जैसी दूसरी विदेशी मुद्राओं के मूल्य में वृद्धि या कमी का प्रभाव भी शामिल है.
समीक्षाधीन सप्ताह में स्वर्ण भंडार में भी बढ़ोत्तरी हुई है. इस सप्ताह में स्वर्ण भंडार का मूल्य 57.2 करोड़ डॉलर बढ़कर 39.012 अरब डॉलर हो गया है.
रिजर्व बैंक के आंकड़ों के मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (IMF) में देश का विशेष आहरण अधिकार (SDR) समीक्षाधीन सप्ताह में 1.7 करोड़ डॉलर बढ़कर 19.30 अरब डॉलर हो गया है. वहीं, समीक्षाधीन सप्ताह में आईएमएफ में देश का आरक्षित विदेशी मुद्रा भंडार 10 लाख डॉलर बढ़कर 5.242 अरब डॉलर हो गया है.