फेस्टिव सीजन के आने और लॉकडाउन की पाबंदियों में ढील होने से भर्तियां (hiring activity) सितंबर में स्थिर हो गईं. एक रिपोर्ट के मुताबिक, बीते महीने हायरिंग में मामूली तीन प्रतिशत की बढ़त हुई.
सितंबर में जॉब पोस्टिंग लगभग सपाट रहीं. नौकरी जॉबस्पीक की रिपोर्ट के अनुसार, अगस्त के 2,673 से तीन प्रतिशत की बढ़त के साथ सितंबर में 2,753 जॉब पोस्टिंग देखने को मिलीं.
नौकरी जॉबस्पीक एक मासिक सूचकांक है, जो नौकरी डॉट कॉम वेबसाइट पर मासिक आधार पर आनी वाली पोस्टिंग के आधार पर भर्तियों की गतिविधियों का आंकलन करता है.
सेक्टर के आधार पर ये आगे
रिपोर्ट में बताया गया है कि सेक्टर के आधार पर सितंबर में रिटेल ने जॉब पोस्टिंग में 16 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की. हॉस्पिटैलिटी/ट्रैवल में 15 फीसदी वृद्धि देखने को मिली.
अकाउंटिंग/फाइनेंस (13%), BPO/ITeS (12%) और इंश्योरेंस व मेडिकल/हेल्थकेयर (11%) सेक्टरों में भी अगस्त की तुलना में अधिक भर्तियां हुईं. टेक्नॉलजी क्षेत्र में नई नौकरियां सितंबर में अपने ऑल-टाइम हाई पर रहीं.
IT की अच्छी ग्रोथ
रिपोर्ट में कहा गया है कि कोरोना की दूसरी लहर के बाद IT इंडस्ट्री ने जुलाई में रफ्तार पकड़ी थी और तब से इसे बरकरार रखा है. इंडस्ट्री की हायरिंग एक्टिविटी में बीते महीने चार प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली. इससे पता चलता है कि इसमें ग्रोथ हो रही है.