देश का हस्तशिल्प निर्यात (handicraft exports) चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में 15,995.73 करोड़ रुपये रहा. वस्त्र मंत्रालय (textiles ministry) ने गुरुवार को जानकारी दी कि सालभर पहले की इसी अवधि की तुलना में यह 60.34 प्रतिशत की बढ़त है.
केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग और कपड़ा मंत्री पीयूष गोयल ने ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में 28 अक्टूबर से शुरू हुए चार दिवसीय IHGF-दिल्ली फेयर – ऑटम 2021 के उद्घाटन के मौके पर कहा कि इस तरह के मेला से व्यापारियों और खरीदारों को आपस में मिलने का मौका मिलता है. आयोजन के जरिए हैंडीक्राफ्ट एक्सपोर्ट को भी बढ़ावा देने में मदद मिलेगी.
टेक्सटाइल्स सेक्रेटरी यू पी सिंह ने वित्त वर्ष 2022 की पहली छमाही में निर्यात में 60 प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज कराने में हस्तशिल्प की भूमिका की सराहना की. लगातार दो साल से महामारी का सामना करने के बावजूद सेक्टर का प्रदर्शन बढ़िया रहा.
उन्होंने कहा, ‘हस्तशिल्प एक्सपोर्ट चालू वित्त वर्ष में अप्रैल से सितंबर, यानी पहली छमाही के दौरान 15995.73 करोड़ रुपये रहा. यह सलाभर पहले की तुलना में 60.34 प्रतिशत की बढ़त है.’
Published - October 29, 2021, 11:51 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।