अगस्त, 2021 में भी GST कलेक्शन एक लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया. इससे पहले जुलाई में भी GST के जरिए सरकार ने एक लाख करोड़ रुपये से ज्यादा जुटाए थे. वित्त मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, अगस्त में 1.12 लाख करोड़ रुपये का GST कलेक्शन हुआ. यह आंकड़ा पिछले साल इसी महीने में हुए कलेक्शन की तुलना में 30% ज्यादा है. वित्त मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि अगस्त महीने में कुल 1,12,020 करोड़ रुपये का GST कलेक्शन हुआ.
अगस्त में कुल GST Collections में 20522 करोड़ सेंट्रल GST, SGST 26605 करोड़ और इंटीग्रेटेड GST 56247 करोड़ है. IGST में 26884 करोड़ सामानों के आयात पर वसूला गया जबकि सेस के जरिए 8646 करोड़ आए. इसमें इंपोर्टेड गुड्स पर सेस का कलेक्शन 646 करोड़ रहा.
सरकार को जीएसटी के रूप में हुई यह आमदनी जुलाई, 2021 में एकत्रित 1.16 लाख करोड़ रुपये की तुलना में कम है. अगस्त, 2021 में हुई आमदनी पिछले साल के इसी महीने में जीएसटी के जरिए हुई आय की तुलना में 30 फीसद ज्यादा है. अगस्त, 2020 जीएसटी के जरिए 86,449 करोड़ रुपये का राजस्व सरकार ने जुटाया था.
✅₹ 1,12,020 crore of gross GST revenue collected in August
✅The revenues for the month of August 2021 are 30% higher than the GST revenues in the same month last year
Read more 👉 https://t.co/0mW2gDBBWG pic.twitter.com/YA94cQ200J
— CBIC (@cbic_india) September 1, 2021
मंत्रालय ने कहा कि GST संग्रह अगस्त 2019 में 98,202 करोड़ रुपये था. इस तरह अगस्त 2019 की तुलना में इस साल अगस्त में संग्रह 14 प्रतिशत अधिक रहा. लगातार नौ महीनों तक GST संग्रह एक लाख करोड़ रुपये से ऊपर रहने के बाद संग्रह जून 2021 में कोविड की दूसरी लहर के कारण एक लाख करोड़ रुपये से नीचे आ गया था.
वित्त मंत्रालय ने कहा कि आने वाले महीनों में भी मजबूत GST राजस्व जारी रहने की संभावना है. पिछले दो महीनों में एक लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का GST कलेक्शन इस बात को दिखाता है कि इकोनॉमी तेज रफ्तार से रिकवरी कर रही है.
पहली तिमाही में ग्रोथ रेट 20.10 फीसदी
कोरोना संकट से उबरते हुए देश की अर्थव्यवस्था पटरी पर लौटी रही है. अप्रैल-जून तिमाही में देश की जीडीपी (GDP-Gross Domestic Product) विकास दर बढ़कर 20.1 फीसदी हो गई. जबकि, अर्थशास्त्रियों ने वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही में जीडीपी ग्रोथ 18.5 फीसदी रहने का अनुमान लगाया था. वहीं, आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास (RBI Governor Shaktikanta Das) ने मंगलवार को एक इवेंट में कहा कि अर्थव्यवस्था में रिकवरी के संकेत मिल रहे हैं.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।