पिछले कुछ समय से भारतीय बाजार बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं. भारतीय बाजार की मजबूत स्थिति, देश की अर्थव्यवस्था के सही दिशा में जाने की ओर इशारा कर रही है. ऐसे में देश के लिए एक और अच्छी खबर आई है. पिछले महीने यानी सितंबर में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों यानी एफपीआई (Foreign Portfolio Investors) ने भारतीय बाजारों में 26,517 करोड़ रुपये का निवेश किया है. यह लगातार दूसरा महीना है जब भारतीय बाजार में इतना पैसा निवेश किया गया है.
डिपॉजिटरी आंकड़ों की मानें तो FPI पिछले महीने की एक से 30 तारीख के दौरान शेयरों में 13,154 करोड़ रुपये और लोन या फिर बॉन्ड मार्केट में 13,363 करोड़ रुपये डाले गए थे. जिसके बाद उनका इन्वेस्टमेंट 26,517 करोड़ रुपये रहा. हालांकि इससे पहले इसी साल के अप्रैल महीने में FPI ने भारतीय बाजारों में 16,459 करोड़ रुपये का निवेश किया था. मई से सितंबर तक लगातार पांच महीने बाजार में तेजी जारी रही.
इंडियन मार्केट पर बढ़ रहा है भरोसा
मॉर्निंग स्टार इंडिया के एसोसिएट डायरेक्टर (रिसर्च) हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा, मार्केट के मौजूदा रुख को देखकर इस बात का संकेत मिलता है कि FPI अब शॉर्ट टर्म की चुनौतियों से आगे बढ़कर देखने लगे हैं. उन्होंने कहा कि FPI अब धीरे-धीरे अपनी सतर्कता का रुख छोड़ रहे हैं और इंडियन मार्केट के प्रति उनका भरोसा बढ़ रहा है. उन उनका ध्यान ब्रॉड लेवल पर निवेश करने का है.
FPI का फ्लो भारत में सबसे हाई रहा
कोटक सिक्योरिटीज के कार्यकारी अध्यक्ष (इक्विटी टेक्निकल रिसर्च शोध) श्रीकांत चौहान ने कहा, सितंबर में ज्यादातर उभरते मार्केट में FPI की ओर से पूंजी डाली गई है. हालांकि इस दौरान हमारे देश भारत में FPI का फ्लो सबसे हाई रहा है. उन्होंने बताया की इस अवधि में साउथ कोरिया के मार्केट में FPI का निवेश 88.4 करोड़ डॉलर, इंडोनेशिया में 30.5 करोड़ डॉलर और थाईलैंड में 33.8 करोड़ डॉलर रहा.