बीते महीने सितंबर में GST रेवेन्यू कलेक्शन में काफी उछाल देखने को मिला है. सितंबर 2021 में ग्रॉस GST रेवेन्यू कलेक्शन 1 लाख 17 हजार करोड़ रुपये रहा है. सरकार की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले महीने ग्रॉस कलेक्शन में CGST 20,578 करोड़ रुपये, SGST 26,767 करोड़ रुपये, IGST 60,911 करोड़ रुपये और सेस 8,754 करोड़ रुपये (माल के आयात पर एकत्रित 623 करोड़ रुपये समेत) शामिल है. यह कलेक्शन पिछले साल के इसी महीने हुए GST रेवेन्यू से 23% ज्यादा है. यह लगातार तीसरा महीना है जिसमें GST कलेक्शन ने लगातार एक लाख करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया है.
सरकार ने नियमित निपटान के रूप में IGST से 28,812 करोड़, CGST से 24,140 करोड़ का निपटान किया है. सितंबर 2021 में नियमित निपटान के बाद केंद्र व राज्यों का कुल रेवेन्यू CGST के लिए 49,390 करोड़ और SGST के लिए 50,907 करोड़ है. भारत का ग्रॉस GST रेवेन्यू कलेक्शन सितंबर में 1 लाख 17 हजार करोड़ रुपये रहा, जो अगस्त 2021 में 1,12,020 करोड़ रुपये था. हालांकि अगस्त 2021 के दौरान GST रेवेन्यू पिछले महीने दर्ज किए गए 1.16 लाख करोड़ रुपये के कलेक्शन की तुलना में थोड़ा कम है. जून में आई गिरावट के बाद इसकी गति लगातार बनी हुई है.
वित्त मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर में सितंबर 2021 में GST रेवेन्यू 377 करोड़ रुपये रहा. दिल्ली में GST कलेक्शन 3,605 करोड़ रुपये और हिमाचल प्रदेश में GST कलेक्शन 680 करोड़ रुपये रहा है. पंजाब की बात करें तो यहां GST कलेक्शन 1,402 करोड़ रुपये रहा. वहीं उत्तर प्रदेश में सितंबर में GST रेवेन्यू 5,692 करोड़ रुपये रहा है. बिहार में GST कलेक्शन 876 करोड़ और पश्चिम बंगाल में सितंबर में GST रेवेन्यू 3,778 करोड़ रुपये रहा. पिछले साल के इसी महीने यानी सितंबर में GST कलेक्शन 3,393 करोड़ रुपये रहा था.
ग्रॉस GST कलेक्शन में वृद्धि का सबसे बड़ा कारण टैक्स चोरी के खिलाफ सख्ती और फर्जी बिल बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करना है. जानकारों की मानें तो आने वाले महीनों में भी GST कलेक्शन के दमदार बने रहने की संभावना है.
✅₹ 1,17,010 crore gross GST revenue collected in the month of September 2021 ✅The revenues for the month of September 2021 are 23% higher than the GST revenues in the same month last year.
Read more➡️ https://t.co/mYq5GjCG3H pic.twitter.com/vsVASJM0Qp
— Ministry of Finance (@FinMinIndia) October 1, 2021
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।