अगर आप नौकरी कर रहे हैं और आपका रिटायरमेंट आसपास है या फिर आपको अपने रिटायरमेंट की चिंता है तो आपके लिए एक खुशखबरी है.देश में रिटायरमेंट की उम्र और पेंशन की रकम बढ़ सकती है. दरअसल पीएम की आर्थिक सलाहकार समिति (EAC) ने सुझाव दिया है कि देश में लोगों के काम करने की उम्र सीमा को बढ़ा देनी चाहिए.रिटायरमेंट एज बढ़ाने के साथ ही यूनिवर्सल पेंशन सिस्टम को भी शुरू करने का सुझाव दिया गया है. रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि कामकाजी उम्र की आबादी को बढ़ाने के लिए भी रिटायरमेंट की उम्र बढ़ाने की जरूरत है. इसके साथ ही 50 साल से ऊपर के व्यक्तियों के स्किल डेवलपमेंट की बात भी कही गई है.
हर महीने मिलनी चाहिए कम से कम 2000 रुपये की पेंशन
पीएम की आर्थिक सलाहकार समिति (EAC) के मुताबिक, कर्मचारियों को हर महीने कम से कम 2000 रुपये बतौर पेंशन दिए जाने चाहिए. आर्थिक सलाहकार समिति ने देश में सीनियर सिटीजन की सुरक्षा के लिए बेहतर व्यवस्था करने की सिफारिश की है.
2050 तक भारत में करीब 32 करोड़ सीनियर सिटीजन होंगे
वर्ल्ड पॉपुलेशन प्रोस्पेक्टस के मुताबिक, साल 2050 तक भारत में करीब 32 करोड़ सीनियर सिटीजन हो जाएंगे.यह देश की आबादी का करीब 19.5 फीसदी होगा. साल 2019 में भारत की 10 फीसदी आबादी की उम्र 60 साल से ऊपर है. यानी कि 14 करोड़ लोग सीनियर सिटीजन की कैटेगरी में हैं.
सरकारों को बनानी चाहिए नीति
रिपोर्ट में राज्य सरकारों को नीतियां बनाने का सुझाव भी दिया गया है. दरअसल सुझाव में बताया गया है कि
केंद्र और राज्य सरकारों को ऐसी नीतियां बनानी चाहिए, जो स्किल डेवलपमेंट पर ज्यादा फोकस कर सकें. इस कोशिश में असंगठित क्षेत्र, दूरदराज के इलाकों में रहने वाले तमाम लोगों को भी शामिल किया जाना चाहिए.
Published - August 20, 2021, 07:00 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।