यदि आप सोना खरीदने का मन बना रहे हैं तो घर से निकलने से पहले एक बार सोने (Gold) का भाव जरूर देख लें. क्योंकि देश में आज सोने (Gold) के रेट में 10 रुपये की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है.आज की बढ़त के बाद सोना (Gold) एक महीने के उच्चतम स्तर पर नजर आ रहा है. देश में कल सोने (Gold) की कीमत 48,300 रुपये प्रति 10 ग्राम थी जो आज ये बढ़कर 48,310 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है. वहीं चांदी के दामों में आज 300 रुपये की गिरावट हुई है. आज चांदी की कीमत 67,500 रुपये प्रति किलोग्राम है, जबकि कल इसका रेट 67,800 रुपये प्रति किलोग्राम था.
सोने की शुद्धता को ऐसे करें चेक
सरकार की ओर से सोने की शुद्धता जांचने के लिए एक ऐप बनाया गया है. इसे ‘BIS Care app’ नाम दिया गया है. इस ऐप की मदद से ग्राहक (Consumer) सोने (Gold) की शुद्धता (Purity) को जांच करने में सक्षम हैं. इस ऐप के जरिए ना सिर्फ आप सोने की शुद्धता की जांच कर पाएंगे बल्कि इससे जुड़ी कोई भी शिकायत भी कर सकते हैं. जब आप सोने की खरददारी करते है तो उस पर BIS हालमार्क होता है. आपको सोने (Gold) पर लिखा हालमार्क इस ‘BIS Care app’ पर डालना होगा और ये ऐप आपको बता देगा कि सोना(Gold) असली है या नकली. इस ऐप में यदि सामान का लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन और हॉलमार्क नंबर गलत पाया जाता है तो ग्राहक इसकी शिकायत कर सकते हैं. इस ऐप का यूज करके ग्राहक को शिकायत दर्ज करने की जानकारी भी तुरंत मिल जाती है.