New IT Portal: नए इनकम टैक्स पोर्टल (New Income Tax Portal- New IT portal) को लॉन्च हुए एक महीना हो गया है. साथ ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (FM Nirmala Sitharaman) के इस पोर्टल (New IT portal) में आ रही दिक्कतों की समीक्षा किए हुए भी दो हफ्ते हो गए हैं, लेकिन अभी तक अभी भी इस पोर्टल में कई खामियां बनी हुई हैं. इनमें e-proceedings और डिजिटल सिग्नेचर सर्टिफिकेट जैसी यूटिलिटीज अभी तक काम नहीं कर रही हैं. कई चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ने इस बात का जिक्र किया है. इनका कहना है कि कुछ विदेशी फर्मों को भी पोर्टल (New IT portal) पर लॉगइन करने में मुश्किल हो रही है.
7 जून को लॉन्च हुआ था नया पोर्टल
सरकार ने नए आयकर पोर्टल (New IT portal) – www.incometax.gov.in को बड़े जोश-खरोश के साथ लॉन्च किया था, लेकिन 7 जून को इसे लॉन्च किए जाने की तारीख से ही इसमें दिक्कतें पैदा हो गईं. इसके चलते वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (FM Nirmala Sitharaman) ने 22 जून को इस मसले पर इंफोसिस (Infosys) के अधिकारियों के साथ बैठक की. इंफोसिस (Infosys) ने ही इस नई वेबसाइट को तैयार किया है.
इंफोसिस (Infosys) ने डिवेलप की है साइट
2019 में इंफोसिस (Infosys) को 2019 में नई पीढ़ी के इनकम टैक्स फाइलिंग सिस्टम को डिवेलप करने का कॉन्ट्रैक्ट दिया गया था. इसके पीछे मकसद रिटर्न प्रोसेसिंग में पहले लगने वाले 63 दिनों के वक्त को घटाकर एक दिन पर लाने और रिफंड्स में तेजी लाना था.
मीटिंग के बाद भी बनी हैं दिक्कतें
लेकिन, वित्त मंत्री (FM Nirmala Sitharaman) की इंफोसिस के अधिकारियों के साथ दो हफ्ते पहले हुई मीटिंग के बावजूद ये पोर्टल अभी भी कई तरह की दिक्कतों से जूझ रहा है. मसलन, इसमें पिछले वर्षों के IT रिटर्न फाइल नहीं हो पा रहे हैं. इसके अलावा, असेसमेंट ईयर 2019-20 या उससे पहले के u/s 143(1) के इंटीमेशन नोटिस भी डाउनलोड नहीं हो पा रहे हैं. विवाद से विश्वास स्कीम के तहत फॉर्म-3 भी पोर्टल पर नहीं दिख रहा है.
इंफोसिस, वित्त मंत्रालय की ओर से तस्वीर साफ नहीं
नए आयकर पोर्टल (New IT portal) में आ रही इन्हीं दिक्कतों पर पूछे गए सवाल पर इंफोसिस (Infosys) ने कहा है, “हम अपने साइलेंड पीरियड में हैं. इनकम टैक्स से जुड़े मसले पर स्पष्टता हमारी हालिया खत्म हुई AGM में दी गई थी.”
फाइनेंस मिनिस्ट्री (Finance ministry) को इस बारे में भेजी गई ईमेल का कोई जवाब नहीं आया.
कई खामियां मौजूद
BDO इंडिया पार्टनर (टैक्स एंड रेगुलेटरी सर्विसेज) के अमित गनात्रा ने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (FM Nirmala Sitharaman) के साथ इंफोसिस की हुई मीटिंग के बाद ऐसा लगा था कि ये मसले जल्दी ही हल हो जाएंगे. हालांकि, इसके बाद से नए आयकर पोर्टल (New IT portal) के कामकाज में सुधार हुआ है, लेकिन ऐसा दिख रहा है कि टेक्नोलॉजी आधारित मसले अभी भी बने हुए हैं और साइट के पूरी तरह से काम करने में अभी कुछ और वक्त लग सकता है.
उन्होंने कहा कि ऑनलाइन रेक्टीफिकेशन ऑप्शन उपलब्ध नहीं है. ITR5, 6, और 7 में टैक्स रिटर्न फाइल करने की JSON यूटिलिटी अभी भी उपलब्ध नहीं है और विवाद से विश्वास स्कीम वाला फॉर्म भी इस पर नहीं है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।