केंद्र सरकार ने सितंबर तिमाही के लिए GDP ग्रोथ के आंकड़े जारी कर दिए हैं. कमजोर मानसून के बावजूद सितंबर तिमाही में GDP ग्रोथ अनुमान से ज्यादा रही है. सांख्यिकी मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक ग्रोथ 7.6% दर्ज की गई है, जबकि अनुमान 6.8% का था. सांख्यिकी मंत्रालय के आंकड़े बताते हैं कि सितंबर तिमाही में देश की रियल GDP का आकार 41.74 लाख करोड़ रुपए दर्ज किया गया है जबकि पिछले साल की सितंबर तिमाही में यह आंकड़ा 38.78 लाख करोड़ रुपए था.
सांख्यिकी मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक सितंबर तिमाही में कृषि सेक्टर और सर्विस सेक्टर को छोड़ बाकी अधिकतर सेक्टर में जोरदार ग्रोथ दर्ज की गई है. सबसे ज्यादा 13.9 फीसद की ग्रोथ मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में दर्ज की गई है, इसके बाद कंस्ट्रक्शन सेक्टर में 13.9 फीसद, माइनिंग सेक्टर में 10 फीसद और बिजली-गैस सेक्टर में 10.1 फीसद की ग्रोथ दर्ज की गई है.
हालांकि सर्विस सेक्टर में इस साल ग्रोथ में भारी गिरावट आई है. पिछले साल सितंबर तिमाही के दौरान सर्विस सेक्टर की ग्रोथ 25.7 फीसद थी और इस साल सितंबर तिमाही में यह आंकड़ा घटकर सिर्फ 4.3 फीसद दर्ज किया गया है. सर्विस सेक्टर में पहले जो रुकी हुई मांग का असर दिख रहा था, वह अब खत्म होता नजर आ रहा है.
इस साल मानसून सीजन के दौरान देश में बरसात सामान्य के मुकाबले कम रही है और संतुलन भी बिगड़ा है. इस वजह से खरीफ फसलों के उत्पादन में गिरावट दर्ज की गई है. और फसलों के उत्पादन में आई इस गिरावट का असर GDP आंकड़ों पर भी नजर आया है. सितंबर तिमाही के दौरान कृषि सेक्टर की GDP ग्रोथ सिर्फ 1.2 फीसद दर्ज की गई है जबकि पिछले साल सितंबर तिमाही में यह आंकड़ा 2.4 फीसद था और इस साल जून तिमाही में आंकड़ा 3.5 फीसद था.