रुपया बुधवार को डॉलर के मुकाबले 11 पैसे की मजबूती के साथ 74.24 पर बंद हुआ. विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया आज पांच पैसा मजबूत होकर 74.3 के स्तर पर खुला था.
शुरुआती ट्रेड में यह एक पैसा की मजबूती के साथ 74.29 पर पहुंच गया था. घरेलू इक्विटी मार्केट में खरीदारी होने और विदेश में अमेरिकी मुद्रा की कमजोरी के कारण देसी मुद्रा को फायदा मिला.
हालांकि, एक्सपर्ट्स का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की महंगाई के चलते इसमें अधिक मजबूती नहीं बन सकी. विदेशी पूंजी के निकाले जाने से भी फॉरेक्स रेट पर असर पड़ा.
इस दौरान डॉलर इंडेक्स 0.04 प्रतिशत की गिरावट के साथ 93.10 पर ट्रेड कर रहा था. वैश्विक तेल सूचकांक ब्रेंट क्रूड फ्यूचर्स 0.38 फीसदी की बढ़त के साथ 69.29 डॉलर प्रति बैरल पर रहा.
मंगलवार को डॉलर की तुलना में रुपया 74.35 के स्तर पर बंद हुआ था. डॉलर इंडेक्स 0.06 प्रतिशत की बढ़त के साथ 92.68 पर ट्रेड कर रहा था. वहीं, वैश्विक तेल सूचकांक ब्रेंट क्रूड फ्यूचर्स 0.37 फीसदी घटकर 69.25 डॉलर प्रति बैरल पर था.
फॉरेन एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, मंगलावर को कैपिटल मार्केट में विदेशी निवेशक नेट सेलर रहे. उन्होंने कुल 343.73 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री की थी.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।
कौन सा बैंक किस इंटरेस्ट रेट पर दे रहा है होम लोन?
Updated:July 29, 2022बजट 2022: बजट को देखिए नहीं समझिए मनी 9 पर
Updated:February 2, 2022MoneyCentral: क्या खतरनाक है 5G? कितना खौलेगा कच्चा तेल?
Updated:January 20, 2022Arthaat: कंपनियां हुईं अमीर, आप हुए गरीब, लेकिन कैसे?
Updated:December 20, 2021गरीबी की नई नापजोख का सच क्या है?
Updated:December 13, 2021