“एक आदमी को एक मछली दो, इससे उसका एक दिन की भूख मिटती है, लेकिन अगर आप उसे मछली पकड़ना सिखा दें, तो वह हमेशा के लिए अपने भोजन का इंतजाम कर सकता है.” विवेक बजाज बाइबल की इन्हीं पंक्तियों को आधार बनाकर वित्तीय जागरूकता फैलाने का काम कर रहे हैं. स्टॉकऐज (StockEdge) और ईलर्नमार्केट (Elearnmarkets) के को-फाउंडर और डायरेक्टर विवेक बजाज रिटेल निवेशकों को फाइनेंशियल ज्ञान के साथ सशक्त बनाना चाहते हैं और उन्हें असल दुनिया में सीखने और उसे लागू करने की समझ पैदा करना चाहते हैं.
उनकी फर्म क्रेडेंट इंफोऐज (Kredent InfoEdge), तीन प्रोडक्ट्स को प्रमोट करती है- स्टॉकऐज, ईलर्नमार्केट और स्टॉकऐज क्लब. स्टॉकऐज क्लब ने कोटक सिक्योरिटी से हाल में विस्तार के लिए 10 करोड़ रुपये की पूंजी हासिल की है. इसका पैसे का इस्तेमाल वो यूजर्स तक पहुंच बढ़ाने के साथ-साथ बाजार ट्रांजैक्शंस को करने के लिए एक प्लेटफॉर्म मुहैया कराने में करेंगे.
बजाज ने कहा कि “कोटक सिक्योरिटीज के साथ उनका जुड़ाव एक बेहतर वैल्यू एडिशन है. वो चाहते हैं कि उनके प्लेटफॉर्म पर एक ट्रांजेक्शन इंजन लगाया जाए. हमारे लिए पहले से मौजूद ब्रोकर से जुड़ना एक समझदारी भरा फैसला है, उनके पास एक मजबूत ब्रोकिंग बिजनेस है और बीमा फर्म के साथ-साथ बैंक का भी समर्थन है. इसके जरिए हम उनके यूजर बेस का इस्तेमाल कर सकते हैं और वे हमारे अधिक ग्राहक हासिल कर सकते हैं. इस तरह हम एक-दूसरे की ताकत का लाभ उठा सकते हैं. हम एक ऐसा इको-सिस्टम तैयार करना चाहते हैं, जो सीखने (ईलेर्नमार्केट के जरिए), रिसर्च और डेटा एनालाइज (स्टॉकएज के जरिए), गठजोड़ (स्टॉकएज सोशल के जरिए) और ट्रांजेक्शन से एक निवेशक की पूरी यात्रा के रूप में काम कर सके.”
फाइनेंशियलाइजिंग इंडिया
क्रेडेंट इंफोऐज के पास अलग-अलग मोबाइल ऐप पर तीन प्रोडक्ट हैं.
1. ईलर्नमार्केट (Elearnmarkets)
ये अलग-अलग भाषाओं में 200 मार्केट एक्सपर्ट्स के जरिए फाइनेंशियल कोर्स कराने वाला एक एजुकेशन प्लेटफॉर्म है, जिसके पास कुल 10 लाख यूजर्स हैं. बजाज ने बताया कि एक साल में इसकी ग्रोथ 100% है. कंपनी ने 999 रुपये में स्पेशलाइज्ड प्रोग्राम, खासकर बच्चों और महिलाओं के लिए शुरू किया है, जो उन्हें स्टॉक मार्केट की जानकारी देगा. एनएसई-सर्टिफाइड कैपिटल मार्केट कार्यक्रम और माइक्रो मॉड्यूल वाले वेबिनार जैसे बेसिक कॉन्सेप्ट और तकनीक की अवधारणाओं वाला ये ईलर्नमार्केट (Elearnmarkets) पर सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला प्रोग्राम है.
2. स्टॉकऐज (StockEdge)
स्टॉकऐज एक स्टॉक एनालिसिस प्लेटफॉर्म है, जिसके 20 लाख से ज्यादा डाउनलोड है. इस पर नेटिव यूजर बेस 5 लाख लोगों का है. स्टॉकऐज पर प्रीमियम में आपको मिलेगा रेडीमेड स्ट्रैटेजी और इनवेस्टमेंट के आइडिया, कॉनकॉल समरी और स्टॉक केस स्टडी. बजाज ने बताया, “रिटेल इनवेस्टर्स को आसानी से ये डेटा उपलब्ध नहीं हो पाता है लेकिन हम डेमोक्रेटाइज्ड तरीके से वो मुहैया कराते हैं.”
3. स्टॉकऐज क्लब (StockEdge Club)
ये एक पेड मेंबरशिप प्लान है, जो एनालिस्ट के रूप में एक-सेवा मॉडल के तौर पर काम करता है. बजाज के मुताबिक “हम सेबी सर्टिफाइड रिसर्च एनालिस्ट को रिक्रूट करते हैं, जिनसे आप सीधे अपने सवाल पूछकर जानकारियां हासिल कर सकते हैं. हमारे पास स्टॉकऐज क्लब में 2500 से ज्यादा सदस्य हैं.”
कंपनी की योजना है कि वो ट्रांजेक्शन इंजन के साथ स्टॉकऐज क्लब को एक सोशल इनवेस्टिंग प्लेटफॉर्म में तब्दील करें. ये प्लेटफॉर्म निवेश सलाहकारों और विश्लेषकों जैसों की मेजबानी कर एक फ्रीमियम मॉडल पर काम करेगा.
क्रेडेंट इंफोऐज (Kredent InfoEdge) की स्थापना विवेक बजाज, विनीत पटवारी और विनय पनगढ़िया ने की है. कंपनी ने शुरुआत में रमेश दमानी और इंडिया मार्ट के फाउंडर दिनेश अग्रवाल और अन्यों से पूंजी हासिल की थी.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।