पेट्रोल को GST में लाने के मामले की जानकारी आज मिल सकती है. दरअसल वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज यानी 16 सितंबर की शाम को पांच बजे एक प्रेस कांफ्रेंस करने जा रही हैं. जानकारी के मुताबिक, इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में पेट्रोल को जीएसटी में लाने के मामले की जानकारी मिलने के साथ ही बैड बैंक प्रस्ताव से जुड़ी कुछ बड़ी घोषणा भी वित्त मंत्री की ओर से की जा सकती है. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को ही गैर NPA के समाधान के तहत राष्ट्रीय संपत्ति पुनर्गठन कंपनी (एनएआरसीएल) द्वारा जारी सिक्योरिटी रिसीट्स पर सरकारी गारंटी देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है. वहीं 17 सितंबर को GST काउंसिल की 45वीं बैठक लखनऊ में होने वाली है.
GST काउंसिल की बैठक से एक दिन पहले होने वाली यह प्रेस कांफ्रेंस काफी अहम है. क्योंकि वित्त मंत्री पेट्रोल और डीजल को GST में लाने के मामलों की जानकारी दे सकती है. इसके अलावा बैड बैंक को लेकर कैबिनेट में हुए फैसलों की जानकारी भी वित्त मंत्री की ओर से उपलब्ध कराई जा सकती है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस साल के बजट में बैड बैंक की स्थापना को लेकर घोषणा की थी.
भारतीय बैंक संघ (IBA) ने सरकार की गारंटी लगभग 31,000 करोड़ रुपये होने का अनुमान लगाया है. सरकार की ओर से IBA को बैड बैंक स्थापित करने का काम सौंपा गया है. बैड बैंक या NARCL लोन के लिए 15 % कैश में भुगतान करेगा और बाकी 85% सरकार की गारंटी वाली सिक्योरिटी रिसीट्स में होगा. अगस्त में RBI के पास आवेदन IBA ने 6,000 करोड़ रुपये के NARCL की स्थापना और लाइसेंस लेने के उद्देश्य से दिया था.
जानकारों की मानें तो बैड बैंक कोई बैंक नहीं है. बल्कि ये एक एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी (एआरसी) है. बैंकों के डूबे कर्ज को इस कंपनी के पास ट्रांसफर किया जाएगा. इससे बैंक ज्यादा लोगों को लोन से दे सकेंगे और देश की फाइनेंशियल ग्रोथ रफ्तार पकड़ेगी.
FM Smt. @nsitharaman to address a press conference today, 16th Sep, at 5 PM in New Delhi. Watch LIVE here- 👇 ➡️ YouTube – https://t.co/jl4gmS5Pho Follow for LIVE updates – ➡️ Twitter – https://t.co/XaIRg3fn5f ➡️ Facebook – https://t.co/06oEmkxGpI@nsitharamanoffc @DDNewslive
— Ministry of Finance (@FinMinIndia) September 16, 2021
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।