देश से इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं का निर्यात चालू वित्त वर्ष की पहले सात महीनों यानी अप्रैल-अक्तूबर अवधि के दौरान 27.7 फीसदी बढ़कर 15.5 अरब डॉलर पर पहुंच गया. पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 12.1 अरब डॉलर था. विदेश व्यापार महानिदेशक संतोष कुमार सारंगी ने कहा कि सैमसंग और एपल जैसी कंपनियों के मोबाइल फोन के बढ़ते निर्यात से इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद क्षेत्र को बढ़ावा मिल रहा है.
मीडिया में छपी ख़बरों के अनुसार, संतोष कुमार सारंगी ने कहा कि कुछ साल पहले भारत का इलेक्ट्रॉनिक्स निर्यात 11वें स्थान पर था जो अब छठे स्थान पर आ गया है. इस अवधि के दौरान इलेक्ट्रॉनिक्स निर्यात में साल-दर-साल $3.4 बिलियन की वृद्धि हुई, जिसमें से $3 बिलियन या 88% मोबाइल फोन निर्यात में वृद्धि के कारण आया. इसमें सबसे बड़ा योगदान iPhone शिपमेंट का था, जो 5 बिलियन डॉलर के साथ भारत के इलेक्ट्रॉनिक्स निर्यात का एक तिहाई हिस्सा था. सात महीने की अवधि के दौरान कुल मोबाइल फोन निर्यात 60% बढ़कर 8 अरब डॉलर हो गया, जो पिछले साल 4.97 अरब डॉलर था. इस बीच, इसी अवधि के दौरान $5 बिलियन का iPhone निर्यात पहले ही पूरे FY23 के निर्यात आंकड़े को पार कर चुका था.
सरकार बना रही रणनीति
संचार और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मीडिया को बताया था कि सरकार स्मार्टफोन और इलेक्ट्रॉनिक्स के लिए निर्यात-आधारित विकास की रणनीति पर काम कर रही है. इसके लिए, इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय (MeitY) वित्त मंत्रालय के साथ मिलकर काम करेगा ताकि सीमाओं के पार माल की आवाजाही को सुचारू बनाया जा सके. अप्रैल-अक्टूबर के दौरान, इलेक्ट्रॉनिक्स ने भारत के शीर्ष 10 निर्यात क्षेत्रों में सबसे अधिक वृद्धि दर्ज की, इसके बाद ड्रग्स और फार्मास्यूटिकल्स में 8.14% की वृद्धि हुई, और सूती धागे/फैब/मेड-अप्स (5.65%) की वृद्धि हुई.FY22 और FY23 के बीच मोबाइल फोन का निर्यात दोगुना हो गया.
इलेक्ट्रॉनिक्स निर्यात की तेज रफ्तार
विदेश व्यापार महानिदेशालय ने हाल ही में कहा कि 2030 तक इलेक्ट्रॉनिक्स, नवीकरणीय ऊर्जा, आईटी हार्डवेयर और इलेक्ट्रिक वाहन भारत के 1 ट्रिलियन डॉलर के निर्यात के लक्ष्य की कुंजी होंगे. दरअसल, इलेक्ट्रॉनिक्स निर्यात कुछ साल पहले के 11वें स्थान से बढ़कर छठे स्थान पर पहुंच गया है. इसके अलावा, चौथे और पांचवें स्थान पर रहने वाले निर्यात के साथ इस क्षेत्र का अंतर भी अब ज्यादा नहीं बचा है.
चौथे स्थान पर ड्रग्स और फार्मास्यूटिकल्स हैं, जो पिछले वित्त वर्ष के पहले सात महीनों के बाद इलेक्ट्रॉनिक्स से $2.4 बिलियन आगे थे. हालांकि इस साल यह अब तक केवल $300 मिलियन से आगे हैं. इसी तरह, इलेक्ट्रॉनिक्स पर कार्बनिक और अकार्बनिक रसायनों की बढ़त अप्रैल-अक्टूबर FY23 में लगभग $ 4 बिलियन से घटकर इस वित्तीय वर्ष में अब तक केवल $ 200 मिलियन रह गई है. इस तरह के रुझानों से पता चलता है कि इलेक्ट्रॉनिक्स निर्यात वित्त वर्ष 2014 में चौथे या पांचवें स्थान पर समाप्त हो सकता है. पिछले वित्तीय वर्ष में, इलेक्ट्रॉनिक्स निर्यात 23.55 बिलियन डॉलर रहा, जो वित्त वर्ष 2012 में 11.6 बिलियन डॉलर से 62% अधिक है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।