EPFO: रिटायरमेंट फंड बॉडी EPFO ने जून में नेट 12.83 लाख नए नामांकन दर्ज किए. श्रम मंत्रालय के एक बयान में कहा गया है कि शुक्रवार को जारी EPFO (एंप्लॉयी प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन) के प्रोविजनल पेरोल डेटा जून 2021 के दौरान 12.83 लाख नेट पेरोल एडिशन इसके बढ़ते हुए ट्रेंड को हाइलाइट करता है. जून के दौरान COVID-19 की दूसरी लहर का प्रभाव कम हो गया, जिससे अप्रैल और मई की तुलना में नेट पेरोल एडिशन में जबरदस्त ग्रोथ हुई है. इसमें कहा गया है कि मई की तुलना में जून में 5.09 लाख नेट सब्सक्राइबर जुड़े.
जून में जोड़े गए कुल 12.83 लाख नेट सब्सक्राइबर में से लगभग 8.11 लाख पहली बार एंप्लॉयी प्रोविडेंट फंड स्कीम के सोशल सिक्योरिटी कवरेज के तहत आए हैं.
महीने के दौरान लगभग 4.73 लाख नेट सब्सक्राइबर EPFO से बाहर निकल गए लेकिन फिर से EPFO द्वारा कवर किए गए एस्टेबलिशमेंट के भीतर नौकरी बदलकर, EPFO में शामिल हो गए.
इससे पता चलता है कि अधिकांश सब्सक्राइबर ने अपने PF अकाउंट से फाइनल विद्ड्रॉल के लिए आवेदन करने के बजाय पिछली नौकरी से करेंट PF अकाउंट में फंड को ट्रांसफर करके EPFO के साथ अपनी मेंबरशिप जारी रखने का विकल्प चुना.
18-25 ऐज ग्रुप ने लगभग 6.15 लाख एडिशन के साथ सबसे अधिक नेट एनरोलमेंट रजिस्टर किया, जो जून के दौरान टोटल नेट एडिशन का 47.89 प्रतिशत है.
इसके बाद 29-35 ऐज ग्रुप का स्थान रहा जिसने लगभग 2.55 लाख नेट पेरोल एडिशन किए.
एज-वाइज पेरोल डेटा इंडिकेट करता है कि पहली बार नौकरी चाहने वाले बड़ी संख्या में ऑर्गनाइज्ड सेक्टर के कर्मचारियों में शामिल हो रहे हैं.
जेंडर-वाइज एनालिसिस से पता चलता है कि महीने में नेट फीमेल एडिशन 2.56 लाख रहा, जो मई महीने की तुलना में लगभग 0.79 लाख अधिक है.
महाराष्ट्र, हरियाणा, गुजरात, तमिलनाडु और कर्नाटक अभी भी पेरोल एडिशन में सबसे आगे हैं और महीने के दौरान लगभग 7.78 लाख सब्सक्राइबर जुड़े हैं. यह सभी ऐज ग्रुप में टोटल नेट पेरोल एडिशन का लगभग 60.61 प्रतिशत है.
इंडस्ट्री-वाइज पेरोल डेटा इंडिकेट करता है कि ‘एक्सपर्ट सर्विस’ कैटेगरी (मैनपावर एजेंसियों, प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसियों और छोटे कॉन्ट्रेक्टर आदि से मिलकर) टोटल सब्सक्राइबर की संख्या का 41.84 प्रतिशत है.
ट्रेडिंग-कमर्शियल एस्टेबलिशमेंट, इंजीनियरिंग प्रोडक्ट, बिल्डिंग और कंस्ट्रक्शन, टेक्सटाइल, गारमेंट मेकिंग, हॉस्पिटल और फाइनेंसिंग एस्टेबलिशमेंट जैसी इंडस्ट्रीज के नेट सब्सक्रिप्शन में मंथ ऑन मंथ बेसिस पर ग्रोइंग ट्रेंड देखा गया.
पेरोल डेटा प्रोविजनल है क्योंकि डेटा जनरेशन एक कंटीन्यूअस एक्सरसाइज है क्योंकि एंप्लॉयी रिकॉर्ड का अपडेशन एक कंटीन्यूअस प्रोसेस है.
पिछला डेटा इसलिए हर महीने अपडेट किया जाता है. मई-2018 से, EPFO सितंबर 2017 की अवधि को कवर करते हुए पेरोल डेटा जारी कर रहा है.
EPFO मेंबर्स को उनके रिटायरमेंट पर प्रोविडेंट फंड, पेंशन बेनिफिट और मेंबर की असामयिक मृत्यु होने पर उनके परिवारों को फैमिली पेंशन और इंश्योरेंस बेनिफिट प्रोवाइड करता है.
EPFO देश का प्रमुख संगठन है जो EPF और MP एक्ट, 1952 के तहत शामिल ऑर्गनाइज्ड / अन- ऑर्गनाइज्ड सेक्टर के कर्मचारियों को सोशल सिक्योरिटी बेनिफिट प्रोवाइड करने के लिए जिम्मेदार है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।