खाद्य तेल की कीमतों में देशभर में कटौती हुई है. सरकार ने कच्चे सोयाबीन, पाम और सूरजमुखी तेल की बेसिक ड्यूटी 2.5 प्रतिशत से घटाकर शून्य कर दी है.
अडानी विल्मर और रुचि इंडस्ट्रीज सहित ज्यादातर एडिबल ऑयल कंपनियों ने थोक कीमतें चार-सात रुपये प्रति लीटर घटा दी हैं. उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कमोटिडी प्राइसेज ऊंची होने के बावजूद सरकारों ने बेसिक ड्यूटी में कटौती की है. इससे एडिबल ऑयल के दाम घट सके हैं.
क्रूड पाम ऑयल का एग्री-सेस 20 प्रतिशत से घटाकर 7.5 फीसदी कर दिया गया है. सोयाबीन और सूरजमुखी के कच्चे तेल के लिए यह घटकर पांच प्रतिशत रह गया है. सभी तरह के कच्चे तेल पर एग्रिकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर सेस अब तक 20 पर्सेंट था. कटौती के बाद पाम ऑयल के लिए यह 8.25 प्रतिशत और सोयाबीन और सनफ्लावर के लिए 5.5 फीसदी हो गया है.
Published - November 6, 2021, 11:21 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।