पेट्रोल-डीजल की आसमान छूती कीमतों, खाने के तेल और सब्जियों की महंगाई से पहले से बेहाल आम लोगों की जेब पर एक और चोट पड़ी है. खासतौर पर ऐसे वक्त पर जबकि दिवाली का त्योहार बिलकुल करीब है आम आदमी पर पड़ रही चौतरफा महंगाई फेस्टिव सीजन का मजा किरकिरा करने वाली है. खाने के तेल से लेकर पेट्रोल-डीजल तक के भाव कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. ऐसे में दिवाली के दो दिन पहले ही LPG सिलेंडर के दाम में 266 रुपये की भारी बढ़ोतरी हुई है. हालांकि, ये बढ़ोतरी कमर्शियल सिलेंडर के दाम में हुई है, लेकिन इसका सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ने जा रहा है. कमर्शियल सिलेंडर के भाव बढ़ने से मिठाइयों से लेकर फास्ट-फूड और रेस्टोरेंट्स में खाने-पीने की चीजों के दाम बढ़ भी गए हैं.
जानें किस शहर में कितना हुआ कमर्शियल सिलेंडर का दाम
बीते सोमवार को हुई इस बढ़ोतरी के बाद अब दिल्ली में कमर्शियाल सिलेंडर 2000 रुपये के पार पहुंच गया है. इससे पहले यह 1733 रुपये का था. वहीं मुंबई में 1683 रुपये में मिलने वाला 19 किलो का सिलेंडर अब 1950 रुपये में मिलेगा. कोलकाता में गैस सिलेंडर 2073.50 रुपये का हो गया है जबकि चेन्नई में अब 19 किलो वाले सिलेंडर के लिए 2133 रुपये खर्च करने पड़ेंगे.
क्या कहते हैं दुकानदार
दिल्ली के कड़कड़डूमा स्थित ‘राधा कृष्णा छोले भटूरे’ के मालिक प्रिंस अग्रवाल का कहना है कि खाने का तेल, सब्जियों और सिलेंडर के दाम लगातार बढ़ने के कारण हमें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लागत निकालने के लिए हमें भी दुकान के हर प्रोडक्ट पर लगभग 10 रुपये बढ़ाने पड़े हैं.
राजधानी दिल्ली के लक्ष्मीनगर स्थित ‘साउथ जोन’ के मालिक बृजेश गुप्ता का कहना है कि त्योहार के समय ग्राहकी बढ़ जाती है. लोग शॉपिंग करने आते है तो कुछ खाकर ही घर लौटना चाहते हैं. लंबे समय से कोरोना के कारण धंध ठप पड़ा था अब कुछ समय से धंधा पटरी पा लौट रहा था कि महंगाई बढ़ने लगी. कमर्शियल सिलेंडर के भाव बढ़ने के कारण हमें खाने के दाम को बढ़ना पड़ गया है.