दिल्ली-NCR के प्रमुख इलाकों में रिटेल लोकेशन का किराया अब कोविड-19 पूर्व के स्तर पर पहुंच गया है. जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान राजधानी के खान मार्केट, साउथ एक्सटेंशन और कनॉट प्लेस जैसे पॉश क्षेत्रों में रिटेल लोकेशन के किराये में 11 से 17 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. कुशमैन एंड वेकफील्ड की एक रिपोर्ट में यह जानकारी सामने आई है.
वैश्विक संपत्ति सलाहकार की रिपोर्ट ‘मार्केट बीट-दिल्ली NCR, रिटेल क्यू3, 2021’ में कहा गया है, बाजार गतिविधियां तेज होने के साथ किराया दरें महामारी-पूर्व के स्तर पर पहुंच रही हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि दिल्ली-NCR के बाजार में सितंबर तिमाही के दौरान खुदरा गतिविधियों में सुधार हुआ है. रिटेल लोकेशन को लीज या पट्टे पर लेने की गतिविधियां भी बढ़ी हैं.
कुशमैन एंड वेकफील्ड के प्रबंध निदेशक (उत्तर) विभोर जैन ने कहा, किराया दरें कोविड-19 पूर्व के स्तर पर पहुंच रही हैं. आने वाले महीनों में रिटेल सेक्टर ऊपर की ओर ही जाएगा. रिपोर्ट में कहा गया है, टीकाकरण बढ़ने तथा संक्रमण के मामलों में कमी की वजह से उपभोक्ता का भरोसा बढ़ा है और चीजें सामान्य हो रही हैं. यही कारण है कि बाजार कोरोना के पहले वाली स्थिती में पहुंच गया है.
इन क्षेत्रों में इतना बढ़ गया है किराया
किराया की बात की जाए, तो जुलाई-सितंबर की तिमाही में खान मार्केट में किराया 12.5 प्रतिशत बढ़कर 1,350 रुपये प्रति स्क्वायर फीट हो गया है. साउथ एक्सटेंशन एक और दो में चालू कैलेंडर साल की तीसरी तिमाही में तिमाही-दर-तिमाही आधार पर किराया 16.7 प्रतिशत बढ़कर 700 रुपये प्रति स्क्वायर फीट पर पहुंच गया. इसी तरह सेंट्रल दिल्ली के कनॉट प्लेस में किराया 11.1 प्रतिशत बढ़कर 1,000 रुपये प्रति स्क्वायर फीट पर पहुंच गया. इन तीनों स्थानों में सालाना आधार पर भी प्रतिशत में किराया वृद्धि इतनी ही रही है. रिपोर्ट में कहा गया है कि संपत्ति मालिकों ने महामारी के दौरान किराये और अन्य शर्तों में जो ढील दी थी, उसे अब वे वापस ले रहे हैं.