मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi Government) अब दिल्ली के शेल्टर हाउस में रहने वाले लोगों को पौष्टिक भोजन मुहैया कराएंगे. रविवार को मुख्यमंत्री केजरीवाल ने पोषण योजना की शुरुआत करते हुए कहा कि दिल्ली के 209 शेल्टर हाउस में रहने वाले लगभग 6,000 लोगों को अब हर रोज दो वक्त का पौष्टिक भोजन दिया जाएगा. दिल्ली सरकार ने अक्षय पात्र फाउंडेशन के सहयोग से शेल्टर होम फीडिंग योजना की शुरुआत की है.
इसके पहले चरण के रूप में, दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड (Delhi Urban Shelter Improvement Board) द्वारा संचालित शेल्टर हाउस में लोगों को दोपहर और रात का पौष्टिक खाना उपलब्ध कराया जाएगा.
सर्दियों में बढ़ जाती है शेल्टर हाउस में संख्या
दिल्ली सरकार के मुताबिक सर्दियों में शेल्टर हाउस में रहने वाले लोगों की संख्या दोगुनी हो जाती है. सरकार ने कहा कि इन लोगों के अलावा, दिल्ली सरकार की परियोजना स्थलों (project sites) पर 3,000 मजदूरों को भी इस पहल का लाभ मिलेगा.
केजरीवाल ने इस योजना की शुरुआत के बाद कहा कि गरीब से गरीब लोग सरकार द्वारा संचालित शेल्टर हाउस में रहते हैं. उन्होंने कहा कि ये लोग सड़कों और फुटपाथों पर सोने को मजबूर हैं और कठोर मौसम से बचने और सोने के लिए जगह पाने की तलाश में शेल्टर हाउस में आते हैं. केजरीवाल ने कहा कि ये लोग किसी राजनीतिक दल का वोट बैंक नहीं हैं क्यूंकि इनमें से अधिकतर के पास वोटर आईडी कार्ड भी नहीं है. इसीलिए जो भी पार्टी सत्ता में आती है इन सभी लोगों की स्थिति की परवाह नहीं करती.
दिल्ली सरकार ने बदल दी शेल्टर हाउस की हालत
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पिछले 6-7 सालों में दिल्ली सरकार ने शहर में शेल्टर होम की हालत बदल दी है. पहले स्थिति इतनी विनाशकारी थी कि गरीब से गरीब आदमी भी इन शेल्टर हाउस में आकर रहना नहीं चाहता था, शौचालय भयानक थे, पीने का पानी नहीं था, नहाने की कोई व्यवस्था नहीं थी.