देश को लोगों को जल्द ही नई स्वदेशी कोरोना वैक्सीन (corona vaccine) मिलेगी. इस बात की घोषणा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने की. उन्होंने कोरोना की वैक्सीन ‘कोर्बेवैक्स’ के निर्माण में हर संभव मदद देने का भरोसा दिया है. उन्होंने यह बात शुक्रवार को कोर्बेवैक्स को बनाने वाली कंपनी बायोलॉजिकल ई की प्रबंध निदेशक महिमा डाल्टा से मुलाकात के दौरान कही.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी
कोर्बेवैक्स का निर्माण करने वाली कंपनी बायोलॉजिकल ई की प्रबंध निदेशक से मुलाकात की जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने ट्वीट करके दी. उन्होंने बताया कि बायोलॉजिकल ई की प्रबंध निदेशक ने कोर्बेवैक्स के निर्माण के बारे में जानकारी साझा की. वैक्सीन (vaccine) के निर्माण को गति देने के लिए सरकार ने कंपनी को हरसंभव सहयोग देने का भरोसा दिया है.
सरकार ने 500 करोड़ रुपये एडवांस देकर की बुकिंग
भारत सरकार ने इस वैक्सीन (vaccine)के 30 करोड़ डोज का ऑर्डर दिया है. इस ऑर्डर के लिए सरकार ने कंपनी को 1500 करोड़ रुपये एडवांस दिए हैं. सरकार को उम्मीद है कि उन्हें वैक्सीन (vaccine) सितंबर में मिल जाएगी. वैक्सीन की कीमत 50 रुपये प्रति डोज बताई जा रही है हालांकि बाजार में ये डोज आपको 250 रुपये में मिलेगी.
51 करोड़ से ज्यादा डोज राज्यों को दी गईं
केंद्र सरकार ने वैक्सीन बनाने वाली कंपनियों से 75 प्रतिशत टीके खरीदकर उन्हें राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को नि:शुल्क उपलब्ध करवाए हैं. वैक्सीन की 51.16 करोड़ से अधिक डोज राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को दी गई हैं. वहीं 20 लाख डोज भेजने की तैयारी है.
देश में मिल रही हैं ये कोरोना वैक्सीन
भारत में फिलहाल तीन कोरोना वैक्सीन (corona vaccine) कोविशिल्ड, कोवैक्सीन और स्पूतनीक मौजूद हैं. इनमें से कोवैक्सीन स्वदेशी है, जबकि कोविशिल्ड ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और एस्ट्रोजेन्का कंपनी ने मिलकर बनाई है. वहीं स्पूतनीक को रूस ने तैयार किया है, जिसका उत्पादन अब भारत में भी किया जा रहा है.