कोविड के कारण लगी रोक में अब धीरे-धीरे छूट मिल रही है. जिसका असर अब इकोनॉमी पर भी दिखने लगा है. जुलाई 2020 की तुलना में जुलाई 2021 में कमर्शियल व्हीकल की बिक्री में 166 फीसदी का उछाल आया है. फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) के मुताबिक, जुलाई में पैसेंजर व्हीकल, टू व्हीलर और कमर्शियल व्हीकल सहित सभी सेगमेंट में तेज उछाल आया है. पिछले महीने देशभर में कुल 15,56,777 गाड़ियां बिकी थीं. जबकि पिछले साल के इसी महीने में ये आंकड़ा 11,60,721 का था .
लाइट कमर्शियल व्हीकल की बिक्री में करीब 120 फीसदी का आया उछाल
FADA के मुताबिक पिछले साल जुलाई में देश के अंदर 15,886 लाइट कमर्शियल व्हीकल (LCV) बिके थे. जिसकी बिक्री में इस साल 120 फीसदी का उछाल आया है. वहीं पिछले साल कुल 19,602 कमर्शियल व्हीकल (CV) की सेल हुई थी जो इस साल जुलाई में 52,130 तक पहुंच गई है. जुलाई 2020 में 369 मीडियम साइज के कमर्शियल व्हीकल बिके थे, जबकि जुलाई 2021 में 2,888 मीडियम कमर्शियल व्हीकल की सेल हुई थी.
सभी कैटेगरी में गाड़ियों की बढ़ी सेल
भारत में व्हीकल की सभी कैटेगरी के हिसाब से पिछले साल जुलाई महीने की तुलना में इस साल जुलाई 2021 में बिक्री में 34 फ़ीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. वहीं बीते महीने जुलाई में थ्री-व्हीलर सेगमेंट में भी ग्रोथ देखने को मिली थी. बीते महीने 83.05% की सालाना ग्रोथ के साथ कुल 27,904 गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन हुए थे. जुलाई 2020 में ये आंकड़ा 15,244 था. हालांकि, दो साल पहले की तुलना में थ्री-व्हीलर के बिक्री आधे से भी कम है.
पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में हुई रिकॉर्ड ग्रोथ
पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में ये बीते दो साल की रिकॉर्ड ग्रोथ देखने को मिली है. जुलाई 2021 में 11,32,611 टू-व्हीलर के रजिस्ट्रेशन हुए, जो बीते साल इसी महीने 8,87,937 यूनिट थीं. यानी टू-व्हीलर में 27.56% की ग्रोथ रही. जानकारों की मानें तो देश की इकोनॉमी में अब देश के कारोबारियों के साथ साथ लोगों का भरोसा भी लौटने लगा है.