CNG-PNG Price: दिल्ली के बाद अब मुंबई में भी सीएनजी-पीएनजी के दाम बढ़ गए हैं. इससे आम आदमी पर बोझ और बढ़ गया है. आम आदमी को महंगाई का झटका लगा है. महानगर गैस लिमिटेड (एमजीएल) ने सीएनजी और पाइप वाली रसोई गैस (पीएनजी) की खुदरा कीमत में तत्काल प्रभाव से दो-दो रुपये प्रति किलोग्राम की वृद्धि की है. एमजीएल ने एक बयान में कहा कि आपूर्ति पक्ष की लागत में भारी वृद्धि को देखते हुए कंपनी सीएनजी के आधार मूल्य में दो रुपये प्रति किलोग्राम और घरेलू पीएनजी में दो रुपये प्रति इकाई या एससीएम की बढ़ोतरी की है. एमजीएल के दाम बढ़ाने से फेस्टिव सीजन में आम आदमी पर महंगाई की मार पड़ी है. सीएनजी (CNG) और पीएनजी (PNG) की कीमतों में इस महीने दूसरी बार बढ़ोतरी हुई है.
महानगर गैस (Mahanagar Gas) ने कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (CNG) और पाइप्ड नेचुरल गैस (PNG) के दाम में क्रमश: 2.97 रुपये और 1.29 रुपये प्रति किलोग्राम का इजाफा किया है. नई दरें 13 अक्टूबर 2021 की आधी रात से लागू हो गई है. बता दें कि इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने मंगलवार को CNG की कीमत में 2.28 रुपए प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी की थी.
कीमतों में बढ़ोतरी के बाद मुंबई में सीएनजी की कीमत 57.54 रुपये प्रति किलोग्राम और पीएनजी का भाव 33.93/SCM हो गया. दो हफ्ते पहले ही महानगर गैस ने सीएनजी के भाव में 5.56 रुपये प्रति किग्रा (10.7%) और पीएनजी के दाम में 3.53 रुपये प्रति scm (11.6%) की बढ़ोतरी की थी. सीएनजी के इस बढ़े हुए रेट से मुंबई के लाखों ऑटो और टैक्सी चालकों पर खर्चे का बोझ बढ़ गया और घरेलू पाइपलाइन गैस की कीमतें बढ़ने से गृहिणियों का बजट बिगड़ने वाला है.
MGL announces the revised prices of CNG as ₹. 57.54/Kg and PNG ₹. 33.93/SCM in and around Mumbai w.e.f. midnight of 13th October, 2021.
— Mahanagar Gas Ltd. (@mahanagargas) October 13, 2021
दरअसल, सरकार ने 30 सितंबर को नैचुरल गैस की कीमत में 62 फीसदी की भारी बढ़ोतरी की थी. नेचुरल गैस की कीमतें बढ़ने के बाद कंपनियां सीएनजी, पीएनजी और LPG गैस सिलेंडर की कीमतें बढ़ा रही है.
अक्टूबर-मार्च छमाही (अक्टूबर 2021 से मार्च 2022) के लिए नैचुरल गैस की कीमत बढ़कर अब 2.90 डॉलर MMBTU (मिट्रिक मिलियन ब्रिटिशन थर्मल यूनिट) हो गई है. अप्रैल-सितंबर 2021 छमाही के लिए यह कीमत 1.79 डॉलर प्रति MMBTU थी.
इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने CNG की कीमत में 2.28 रुपए प्रति किलोग्राम बढ़ाई है. कीमत में तेजी के बाद दिल्ली में सीएनजी गैस की कीमत बढ़कर 49.76 प्रति किलोग्राम हो जाएगी. नोयडा में यह कीमत बढ़कर 56.02 रुपए प्रति किलोग्राम हो जाएगी. गुरुग्राम में यह कीमत 58.20 रुपए प्रति किलोग्राम, रेवाड़ी में 58.90 रुपए, कैथल में .57.10 रुपए, मुजफ्फरनगर, मेरठ और शामली में 63.28 रुपए, फतेहपुर और हमीरपुर में 66.54 रुपए और अजमेर, पाली, राजसमंद में यह कीमत 65.02 रुपए प्रति किलोग्राम हो जाएगी.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।