CNG-PNG: दिल्ली में कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (CNG) और पाइप्ड नेचुरल गैस (PNG) के दामों में भी आग लग गई है. इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने सीएनजी और पीएनजी की कीमत में इजाफा कर दिया है.
सीएनजी की कीमत में 90 पैसे प्रति किलो और पीएनजी की कीमत में दिल्ली में 1.25 रुपये प्रति एससीएम का इजाफा हुआ है.
इतनी हुई कीमत
दिल्ली में आज से सीएनजी 43.40 रुपये प्रति किलोग्राम से बढ़कर 44.30 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है. नोएडा और गाजियाबाद में प्रति किलो सीएनजी की कीमत 49.08 रुपये से बढ़ाकर 49.98 रुपये कर दी गई है.
इसी तरह कंपनी ने भी आज से पीएनजी के दाम भी बढ़ा दिए हैं. कंपनी ने अपनी वेबसाइट में इसकी जानकारी दी कि दिल्ली में, घरेलू उपयोग के लिए पीएनजी की कीमत अब 29.66 रुपये प्रति स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर (एससीएम) होगी.
जबकि नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में इसकी कीमत 29.61 रुपये प्रति एससीएम होगी.
सीएनजी और पीएनजी की कीमत
सीएनजी
दिल्ली- 44.30 रुपये प्रति किलोग्राम
नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद- 49.98 रुपये प्रति किलोग्राम
मुजफ्फरनगर और शामली- 57.25 रुपये प्रति किलोग्राम
गुरुग्राम- 53.40 रुपये प्रति किलोग्राम
रेवाड़ी- 54.10 रुपये प्रति किलोग्राम
करनाल- 51.38 रुपये प्रति किलोग्राम
कैथल- 51.38 रुपये प्रति किलोग्राम
कानपुर, हमीरपुर और फतेहपुर- 60.50 रुपये प्रति किलोग्राम
पीएनजी
दिल्ली- 29.66 रुपये प्रति एससीएम
नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद- 29.61 रुपये प्रति एससीएम
करनाल और रेवाड़ी- 28.46 रुपये प्रति एससीएम
मुजफ्फरनगर, मेरठ और शामली- 32.67 रुपये प्रति एससीएम
Published - July 8, 2021, 05:25 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।