महंगाई से परेशान लोगों को एक और झटका लगा है. अब पेट्रोल-डीजल के बाद सीएनजी की कीमतों में भी इजाफा हो गया है. अब नोएडा और गाजियाबाद में प्रति किलो सीएनजी (CNG) की कीमत 49.08 रुपये से बढ़ाकर 49.98 रुपये कर दी गई है. जबकि दिल्ली में सीएनजी (CNG) की खुदरा कीमत 43.40 रुपये प्रति किलोग्राम की जगह अब 44.30 रुपये प्रति किलोग्राम कर दी गई है.
यह वृद्धि ऐसे समय में हुई है जब दिल्ली-एनसीआर में पेट्रोल और डीजल वाहनों का उपयोग करने वाले एक सस्ता और स्वच्छ विकल्प अपनाने पर विचार कर रहे थे. मगर सीनएजी की कीमतों में हुए इजाफे से लोगों का बजट गड़बड़ा सकता है. सीएनजी के अलावा पीएनजी की कीमतों में भी आज से संशोधन किया गया है. इस बात की जानकारी सीएनजी और घरों में पाइप्ड प्राकृतिक गैस पहुंचाने वाली इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) ने दी है.
आईजीएल ने ट्वीट में कहा, “दिल्ली में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में संशोधन के बाद अगर इससे तुलना करें तो सीएनजी, पेट्रोल के मुकाबले 68 फीसदी और डीजल की तुलना में पर 50 फीसदी की बचत कराएगी.”
सीनएजी के अलावा पीएनजी के दाम में हुई वृद्धि पर भी आईजीएल ने ट्वीट में लिखा, दिल्ली में पीएनजी की घरेलू कीमत 8 जुलाई 2021 से 29.66 रुपये प्रति एससीएम कर दी गई है. जबकि नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में पीएनजी की घरेलू कीमत आज से 29.61 रुपये प्रति एससीएम होगी.
बता दें कि तेल खुदरा विक्रेताओं द्वारा मूल्य अधिसूचना के अनुसार इस महीने छठी बार बढ़ोतरी की गई है. राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल 35 पैसे महंगा हो गया, जबकि गुरुवार को डीजल 9 पैसे महंगा हो गया. पिछले महीने ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (OMCs) ने लिक्विड पेट्रोलियम गैस (LPG) सिलिंडर के दाम में बढ़ोतरी की थी. सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1 जुलाई से 25.50 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ गई है.
CNG retail price in Noida, Greater Noida & Ghaziabad stands revised from Rs 49.08/kg to Rs 49.98/kg w.e.f 6 am on 8th July 2021.
— Indraprastha Gas Ltd (@IGLSocial) July 8, 2021
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।