China Economic Crisis: दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था चीन (China Economic) फिलहाल गहरे संकट में है. दुनिया की यह आर्थिक महाशक्ति एक साथ कई समस्याओं का सामना कर रही है. सुस्त विकास दर, घटती डिमांड, तेजी से बढ़ रही बेरोजगारी और रियल एस्टेट क्राइसिस ने चीन के अर्थव्यवस्था को झकझोर दिया है. हर मामले में अमेरिका को टक्कर देने वाला चीन पिछले साल से खराब आर्थिक स्थिति की दौर से गुजर रहा है. चीन में हालत दिन-ब-दिन और बिगड़ते जा रहे हैं. इस बीच अब चीन वही काम कर रहा है जो आर्थिक तंगी के वक्त कोई भी मध्यमवर्गीय परिवार करता है. यानि खर्चों में कटौती.
इस कटौती की सबसे पहली मार पड़ी है वहां के सरकारी अधिकारियों पर. चीन की लोकल सरकारें अपने अधिकारियों को खर्चों में कटौती को कह रही हैं. हालात इतने खराब हैं कि महंगी कारों में सफर करने वाले सरकारी बाबुओं को बाइक पर सफर करने की सलाह दे रही हैं. वहीं नया सामान खरीदने की बजाए मरम्मत कर काम चलाने को कहा गया है.
लोकल सरकारों का खजाना खत्म
चीन में लोकल सरकारों का खजाना अब खत्म होने पर है. दरअसल, स्थानीय सरकार भी भारी कर्ज के तले दबती जा रही है. ऐसे में, इस साल चीन में लगभग 21 प्रोविंशियल लेवल की सरकारों ने आर्थिक संकट से जूझते हुए आधिकारिक वाहनों के बजट में कटौती कर दी है. गुइझोउ के गवर्नर ने अपने एडमिनिस्ट्रेटिव ऑपरेटिंग एक्सपेंस में 15 फीसद की कटौती का ऐलान किया है. इसके अलावा, हुनान के केंद्रीय प्रांत में अधिकारीयों से ‘रेड हाउसकीपर’ बनने यानी अपने घर की सफाई से लेकर सभी तरह के मेंटेंनेस खुद करने का आग्रह किया है.
एयर कंडीशनिंग का लेवल भी सेट
यही नहीं, चीन के युन्नान प्रांत में, बिजली की लागत कम करने के लिए गर्मियों के दौरान एयर कंडीशनिंग थर्मोस्टेट को 26 डिग्री सेल्सियस (79 डिग्री फ़ारेनहाइट) से कम नहीं सेट करने का निर्देश जारी किया गया है. इस बीच, इनर मंगोलिया में, अधिकारी नए फर्नीचर खरीदने के बजाय कार्यालयों के पुराने डेस्क और कुर्सियों की मरम्मत कर उसे फिर से उपयोग में ला रहे हैं. डब्ल्यूएसजे की रिपोर्ट के अनुसार, हाल के हफ्तों में चीन के कई स्थानीय सरकारों ने ‘किफायती जीवन जीने की आदत कैसे डालें’ पर दिशा निर्देश भी जारी किये हैं.
सत्ताधारी पार्टियां भी कर रही कटौती
साल 2022 के बाद से शेयर बाजार मूल्य में $2 ट्रिलियन की हानि और जीडीपी के तीन गुना के करीब लोन के दबाव को देखते हुए चीनी अधिकारियों ने अब बजट में कटौती शुरू की है. युन्नान में सत्ताधारी पार्टी आयरनवर्क्स में, अधिकारियों ने पिछले साल के 270,000 युआन के खर्च की तुलना में वार्षिक पेयजल खर्च में 30 फीसद की कटौती का ऐलान किया है. इतना ही नहीं, कर्मचारियों को लागत में और कटौती करने के लिए डिस्पोजेबल कप के बजाय अपने स्वयं के कप का उपयोग करने का भी आग्रह किया जा रहा है.
अधिकारीयों को दी जा रही सलाह
ये निर्देश कर्मचारियों को पब्लिक ट्रांसपोर्ट का उपयोग करके, कम महंगी स्टेशनरी का विकल्प चुनकर, और दस्तावेजों को काले और सफेद और कागज के दोनों तरफ प्रिंट करके बचत करने का निर्देश देते हैं. इतना ही नहीं, हालत इतने ज्यादा खराब हो चुके हैं कि नौकरशाहों को अपने सभी भोजन का उपभोग करने, काम से संबंधित यात्रा को कम करने और आधिकारिक वाहनों से लेकर कार्यालय फर्नीचर तक हर चीज की मरम्मत और पुन: उपयोग करके संसाधनों के जीवनकाल को बढ़ाने के निर्देश दिए जा रहे हैं.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।