Buy Gold: गोल्ड की मजबूत मांग और कीमतों में आई गिरावट के कारण ज्वैलर्स ने फेस्टिव सीजन के लिए खरीदारी तेज कर दी है. ऐसे में अगस्त में भारत का सोने का इंपोर्ट एक साल पहले की तुलना में लगभग दोगुना हो गया है और पांच महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने एक सरकारी अधिकारी के हवाले से इसे लेकर एक रिपोर्ट पब्लिश की है. सोने का आयात करने वाले बैंक के मुंबई के एक डीलर ने कहा कि महीने की पहली छमाही में कीमतों में सुधार ने उन ज्वैलर्स को एक शानदार अवसर दिया, जो फेस्टिव सीजन के लिए इन्वेंट्री बनाना चाहते थे. हालांकि इंपोर्ट की बढ़ोतरी भारत के व्यापार घाटे को बढ़ा सकती है और रुपये पर दबाव डाल सकती है.
विश्व का दूसरा सबसे बड़ा बुलियन कंज्यूमर भारत है और भारत ने अगस्त 2021 में 121 टन सोने का इंपोर्ट किया. एक साल पहले भारत ने इसी महीने में 63 टन का इंपोर्ट किया था.
वैल्यू के लिहाज से देखे तो अगस्त का इंपोर्ट एक साल पहले के 3.7 बिलियन डॉलर से बढ़कर 6.7 बिलियन डॉलर हो गया.
सोने के भाव में अगस्त 2020 के $2,072 के उच्चतम स्तर से लगभग 12% की गिरावट आई है. वहीं लोकल गोल्ड फ्यूचर 10 अगस्त को गिरकर 45,662 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया, जो चार महीने में सबसे कम है.
कोलकाता के एक सोने के थोक व्यापारी हर्षद अजमेरा ने कहा, ‘कोविड-19 के मामलों में आई गिरावट के बाद लोग खरीदारी कर रहे हैं और इस वजह से अगस्त में खुदरा मांग अच्छी थी.’
एक सरकारी अधिकारी ने कहा कि 2021 के पहले आठ महीनों में भारत का सोने का आयात 2020 के लोअर बेस से तीन गुना बढ़कर 687 टन हो गया.
चेन्नई के एक बुलियन डीलर ने कहा कि अगर त्योहारों से पहले कीमतें स्थिर रहती हैं, तो सितंबर में देश का सोने का इंपोर्ट एक साल पहले के 12 टन से बढ़कर 80 टन हो सकता है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।